Ranchi : हॉकी रांची सब जूनियर बालक-बालिका का चयन ट्रायल 22-23 अप्रैल को बरियातू एस्ट्रोटर्फ मैदान रांची में होगा. चयन ट्रायल में टूर्नामेंट के लिए हॉकी टीम का गठन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी रांची जिला का प्रतिनिधित्व हॉकी झारखंड सब जूनियर बालक एवं बालिका स्टेट चैंपियनशिप में करेंगे. हॉकी रांची के सचिव जयंत केरकेट्टा ने इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, बड़ा तालाब अतिक्रमण PIL निष्पादित, HC ने कहा – तालाब व जलाशय दूषित न हो, ध्यान दे सरकार)
बालिका वर्ग का चयन ट्रायल 22 अप्रैल को और बालक वर्ग का 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे से
जयंत केरकेट्टा ने बताया कि बालिका वर्ग का टूर्नामेंट सह चयन ट्रायल 22 अप्रैल को और बालक वर्ग का 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे से बरियातू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम रांची में होगा. इस टूर्नामेंट सह चयन ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी जन्म तिथि 01/01/2007 है. खिलाडियों को आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा. वहीं आने-जाने, रहने-खाने आदि के खर्चों का वहन खिलाड़ी को खुद करनी होगी. इच्छुक और योग्य खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए (सचिव, हॉकी रांची) के फोन नंबर 8709090813 या 9835975173 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : झारखंड का शीर्ष माओवादी नेता केरल से गिरफ्तार
Leave a Reply