Search

होली पर्व में हर घर-परिवार और समाज में खुशियां आए, यही मेरी कामना है : हेमंत सोरेन

  • सभी ने एक- दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी
Ranchi : झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री और विधायकगण शामिल हुए. सभी ने एक- दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार की खुशियां बांटी और होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर फगुआ के गीतों ने माहौल को पूरी तरह होलीमय बना दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/2cm1.jpg"

alt="" width="1032" height="688" />

एक लंबे समय बाद दिख रहा उत्साह

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो सालों के दौरान त्योहारों का उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था. लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद जब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है, तो होली के त्यौहार को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. विधानसभा परिसर में आज होली मिलन समारोह को लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही है. तमाम मंत्रीगण, विधायकगण एक -दूसरे को अबीर -गुलाल से सराबोर कर अपनी खुशियों का खुलकर इजहार किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/3cm1.jpg"

alt="" width="1032" height="688" />

होली की एक अलग पहचान है

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस त्यौहार की अपनी एक अलग ही पहचान है. ना कोई भेदभाव होता है और ना ही कोई गिले-शिकवे. सभी मिलजुल कर रंगों के इस त्यौहार की रौनक में चार चांद लगा देते हैं. होली के अवसर पर ईश्वर से कामना है कि हर घर -परिवार, समाज, राज्य और देश में खुशियां ही खुशियां आये. इसे भी पढ़ें – मोदी">https://lagatar.in/modi-praised-kashmir-files-said-the-truth-was-shown-in-the-film-which-was-suppressed-for-years/">मोदी

ने की ‘कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ, कहा- फिल्म में वो सच दिखाया गया, जिसे सालों तक दबाया गया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp