Search

SBI से होम लोन लेना हुआ महंगा, 6.95 फीसदी ब्याज के साथ देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

LagatarDesk : देश की सबसे बड़े बैंक SBI">https://www.onlinesbi.com/">SBI

ने होम लोन पर ब्याज दर को अपडेट किया है. SBI ने होम लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.95 फीसदी कर दिया है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल से लागू हो चुका है. इससे पहले SBI Home Loan के लिए मिनिमम ब्याज दर 6.70 फीसदी था. इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 को पूरी हो गयी. इसे भी पढ़े :Amir">https://english.lagatar.in/amir-khans-daughter-shares-her-name-on-social-media-by-sharing-video/45600/">Amir

Khan की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया अपना नाम

पहले होम लोन पर ब्याज दर 6.70 था

SBI ने कुछ दिन पहले सीमित समय के लिए 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.70 फीसदी ब्याज पर देने की घोषणा की थी. वहीं 75 लाख से पांच करोड़ तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी थी. SBI की वेबसाइट के अनुसार, नयी ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गयी है. नयी दरें पहले की तुलना में 0.25 फीसदी अधिक है.

अब होम लोन पर देने होंगे प्रोसेसिंग फीस

SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लगाया है. प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.40 फीसदी और जीएसटी के रूप में होगा. न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस 10,000 और अधिकतम 30,000 रुपये है. इसमें जीएसटी को नहीं जोड़ा गया है. SBI ने पिछले महीने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी. इसे भी पढ़े :राज्य">https://english.lagatar.in/hearing-time-changed-in-lower-courts-across-the-state-counts-lawyer-arrived-on-first-day-of-morning-court/45605/">राज्य

भर की निचली अदालतों में सुनवाई का समय बदला, मॉर्निंग कोर्ट के पहले दिन गिनती के वकील पहुंचे

कोरोना काल में नीतिगत दरों  2 फीसदी घटा

कोरोना काल में RBI ने  नीतिगत दरों में कमी की थी. मार्च 2020 से RBI ने रेपो रेट  को 2 फीसदी घटाकर 4 फीसदी कर दिया था. हालांकि, इसके बावजूद लोन की मांग कम है.  SBI  ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है इसलिए अन्य बैंक भी होम लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :सासाराम">https://english.lagatar.in/coaching-institutes-closed-in-sasaram-so-the-students-created-a-lot-of-ruckus-many-policemen-injured-in-stone-pelting/45607/">सासाराम

में कोचिंग संस्थान हुए बंद तो छात्रों ने किया जमकर बवाल, पथराव में कई पुलिककर्मी घायल https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-05-april-the-stock-market-broke-1400-points-students-uproar-in-bihar-where-was-corona-at-the-time-of-election-whatsapp-will-be-better-and-better-maharashtra-home-minister-to-be-in/45621/

https://english.lagatar.in/amir-khans-daughter-shares-her-name-on-social-media-by-sharing-video/45600/

https://english.lagatar.in/new-features-to-brings-whatsapp-soon-users-can-change-the-color-of-chat/45602/

https://english.lagatar.in/data-of-53-crore-facebook-users-leaked-more-than-60-lakh-people-of-india-included-in-the-list/45585/

Follow us on WhatsApp