Search

जटिल से जटिल रोगों को जड़ से ठीक करती है होम्योपैथी

LagatarDesk: होम्योपैथी">https://en.wikipedia.org/wiki/Homeopathy">होम्योपैथी

एक चिकित्सा पद्धति है जो समानता के आधार पर काम करती हैं. इसके जनक सैम्युल हैनिमैन थे, जिन्होंने इसकी शुरुआत 1796 में जर्मनी में की थी. यह सिमिलिया सिमिलीबस क्यूरेंटर के सिद्धांत पर काम करता है. इसका मतलब यह है कि होम्योपैथी उस बीमारी को ठीक कर सकती है, जिन्हें वह उत्पन्न करने की क्षमता रखती है.

रोग लक्षण और औषधि लक्षण के बीच जितनी अधिक समानता होगी, रोगी के स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है. पुराने और कठिन रोगों की चिकित्सा के लिए रोगी और चिकित्सक दोनों को धैर्य रखना आवश्यक है. होम्योपैथी जटिल से जटिल रोगों को ठीक करने की क्षमता रखती है और उसे दोबारा नहीं होने देती.

इसे भी पढ़ें: क्लबहाउस">https://english.lagatar.in/club-house-chat-leaked-bjp-said-pk-accepted-defeat-kishore-said-bjp-will-not-cross-100-seats/48108/">क्लबहाउस

चैट लीक- बीजेपी ने कहा, पीके ने मानी हार, किशोर बोले- भाजपा 100 सीट नहीं होगी पार

यह एक सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है

हमारे जीवन में होम्योपैथी का एक अलग महत्व है. होम्योपैथी हर रोग को जड़ से खत्म कर सकती है. इसमें बीमारी के लक्षण के आधार पर दवाइयां दी जाती हैं. इसमें बीमारी का नहीं, बल्कि रोगी का इलाज होता है. यह एक सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है, जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है.

आज होम्योपैथी हर बीमारी में कारगर है. इसके जरिये कई  बीमारियों को बिना सर्जरी के भी ठीक किया जा सकता है. जैसे- पहले पित्त और पथरी का बिना ऑपरेशन कोई इलाज नहीं था. आज होम्योपैथी उसे बिना सर्जरी के ठीक कर रही है. इसके अलावा आजकल लोगों में किडनी के रोगों की समस्या बहुत अधिक देखने को मिल रही है. उसमें भी होम्योपैथी बहुत हद तक अपनी सफलता दिखा रही है.

जो बच्चे ऑटिज्म से ग्रसित हैं. जो बच्चे बोल नहीं सकते, लिख नहीं सकते, चल नहीं सकते, उन्हें होम्योपैथी की मदद से एक नया जीवन मिला है. यह होम्योपैथी को एक नयी पहचान दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: जल्द">https://english.lagatar.in/bihar-stet-notification-will-be-out-soon-candidates-should-start-preparations/48141/">जल्द

निकलेगा बिहार STET का नोटिफिकेशन, उम्मीदवार शुरू कर दें तैयारी

होम्योपैथी इलाज में कोई साइड इफेक्ट्स नहीं

कोराना काल में होम्योपैथी का अहम योगदान रहा. लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवाई का असर छुपा नहीं है. अब हम पूरे भरोसे से यह कह सकते है कि होम्योपैथी के बिना हमारा जीवन अधूरा है. आनेवाले समय में होम्योपैथी से खुद को स्वस्थ रखना आसान होगा.

इस चिकित्सा पद्धति से सभी प्रकार की एलर्जी जैसे कोल्ड एलर्जी, स्किन एलर्जी, गठिया, थायराइड, साइटिका, पाइल्स, साइनस, माइग्रेन, माउथ अल्सर, ऑटिज्म, बांझपन, किडनी रोग, मिर्गी, आंखों के रोग, स्त्री संबंधित रोग, प्रोस्टेट फिस्टुला, यूरिन संबंधित सभी रोगों का इलाज संभव है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp