Search

चर्चा में रहा बिना मास्क के माननीयों का मैच, तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया यह जवाब

Ranchi : राज्य में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. गुरुवार को सड़कों पर मास्क">https://lagatar.in/flaws-in-the-intention-of-officers-misleading-government-in-the-house-due-to-misleading-answer-saryu-rai/39668/">मास्क

जांच अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान बिना मास्क के सड़क पर निकले 415 लोगों से जुर्माना स्वरूप 2 लाख 75 हजार रुपये की वसूली भी की गयी. इसी दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. यह मैच स्पीकर एकादश और मुख्यमंत्री का एकादश के बीच था. इसमें स्पीकर एकादश ने जीत भी हासिल की, लेकिन सोशल मीडिया पर इसी मैच के दौरान की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बनी हैं. इन तसवीरों में कई माननीय सदस्य बगैर मास्क के मैदान में दिख रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना">https://lagatar.in/will-write-to-supreme-court-to-increase-reservation-limit-by-50-percent-chief-minister/39675/">बन्ना

गुप्ता खुद बगैर मास्क के दिख रहे हैं. इसे लेकर चौक-चौराहों पर लोगों में काफी चर्चा रही. लोग कहते दिखे कि आम लोगों को बिना मास्क के पड़क कर जुर्माना वसूला जा रहा है, जबकि माननीय लोग खुलेआम नियम तोड़ते हैं. कुछ लोगों का कहना था कि नियम-कानून आम लोगों के लिए होता है. बड़े और रसूखवालों के लिए कोई कानून नहीं होता. इसे लेकर लागातार ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात की. इसे भी पढ़ें : आरक्षण">https://lagatar.in/will-write-to-supreme-court-to-increase-reservation-limit-by-50-percent-chief-minister/39675/">आरक्षण

की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को लिखेंगे : मुख्यमंत्री

मास्क का मतलब सुरक्षा, दूसरे व्यक्ति के साथ दूरी बनाकर रखें

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मैच में बगैर मास्क के खेलने पर कहा कि मास्क का यह मतलब है कि हम सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे लगायें. दूसरे व्यक्ति के साथ दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि मैदान में खेलते समय एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी सौ-दो सौ मीटर रही होगी. इससे संकट पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग इसे अलग नजर से देख रहे हैं और विपक्ष के लोग अलग नजर से. लेकिन इस कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दूरी बनाना जरूरी है. खेल का ग्राउंड कई एकड़ में फैला हुआ है. इसे भी पढ़ें : अफसरों">https://lagatar.in/flaws-in-the-intention-of-officers-misleading-government-in-the-house-due-to-misleading-answer-saryu-rai/39668/">अफसरों

की नीयत में खोट, सदन में भ्रामक जवाब से हो रही सरकार की किरकिरी : सरयू राय

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp