Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तीसरे फेज के तहत बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के पास निर्मित आवासों के लिए 11आवेदकों के बीच लॉटरी का आयोजन किया गया. आज गुरुवार को निगम कार्यालय में 11 चयनित लाभुकों में से दो लाभुकों, लालू महली और रानी कुमारी को ए और ई ब्लॉक में आवास आवंटित किये गये.
ई-लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी
उप प्रशासक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आवेदकों के लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी. यह प्रक्रिया लाभुकों को लाइव दिखाई जा रही थी. ई-लॉटरी प्रक्रिया में सर्वप्रथम वहां मौजूद लाभुकों के नाम रेंडमाइज किये गये. फिर फ्लैट संख्या रेंडमाइज की गयी. फिर दोनों सूची को जोड़ कर फाइनल आवंटन सूची तैयार की गयी.. मौके पर सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एवं शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply