
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाभुकों को आवास आवंटित किये गये

Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तीसरे फेज के तहत बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के पास निर्मित आवासों के लिए 11आवेदकों के बीच लॉटरी का आयोजन किया गया. आज गुरुवार को निगम कार्यालय में 11 चयनित लाभुकों में से दो लाभुकों, लालू महली और रानी कुमारी को ए और ई ब्लॉक में आवास आवंटित किये गये.