Dumka: पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लुईस मरांडी ने लगातार से बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन बार-बार खजाना खाली होने का रोना रोते हैं. जबकि मैं सड़क पर देखती हूं तो दिन रात बालू, पत्थर और कोयला का अवैध तरीके से आवागमन होता रहता है.
देखें वीडियो- लुईस मरांडी ने कहा कि जिस खनिज से सरकार को राजस्व प्राप्त होती है, उसकी लूट हो रही है. यह राजस्व सीधे सोरेन परिवार के खाते में जा रहा है. यही वजह है कि सरकार का खजाना खाली है. इसे भी पढ़ें-
10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वीं पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी
बालू घाट का टेंडर नहीं खुला
सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि डेढ़ साल होने के बावजूद बालू घाट का टेंडर नहीं खुला है. लुईस मरांडी ने कहा कि सरकार की नियत सही नहीं है. अब वह दिन दूर नहीं जब जनता सड़क पर उतर कर न्याय करेगी. इसे भी पढ़ें-
रैयतों">https://lagatar.in/raiyats-protest-against-bccl-management-demand-compensation/39648/">रैयतों ने BCCL प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग
Leave a Comment