सीवील सेवा के परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं. UPSC की अधिसुचना के अनुसार सीवील सेवा की प्ररांभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाना है. सीवील सेवा परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार IAS और IPS जैसी पदों पर कार्य करने का अवसर प्राप्त करते हैं. UPSC की परीक्षा सिर्फ पढ़ने की चीज नहीं है, बल्की कैसे पढ़ना है, क्या परीक्षा की रणनीति होनी चाहिए, क्या पढ़ें, क्या गलतियां ना करें, एक नियमित समय सीमा में इन सारी बिंदुओं को दिमाग में रख कर पढ़ने और समझने की चीज है. UPSC की तैयारी पर IAS पतंजली एकेडमिक के एक्सपर्ट डॉक्टर संजय कुमार तिवारी का कहना कि अभ्यर्थीयों को ज्यादा पढ़ाई में उलझने से बेहतर छोटी छोटी बिंदुओं पर ध्यान रखने और बेहतर करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें: BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL
ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इन बिंदुओं पर दें खास ध्यान
- प्रतिदिन अखबार जरुर पढें.
- NCERT किताबें पढें.
- ऑप्सनल सब्जेक्ट का चुनाव सोच-समझ कर करें.
- स्वंय की रणनीति बनाएं.
प्रतिदिन अखबार पढ़ें
अभयर्थी प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत बनायें साथ ही महत्वपूर्ण घटनाओं का छोटी-छोटी नोट्स बनायें. अभ्यार्थी अखबार में संपादकीय पेज को ध्यान से पढ़ें साथ ही अपने शब्दों में लिखकर नोट्स बनाएं. अपने शब्दों में लिखने से लेखन शैली में सुधार और स्पीड अच्छी होगी. साथ ही उम्मीदवार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ें.NCERT की किताबें पढ़ें
UPSC का सिलेबस काफी लंबी-चौड़ी है. अक्सर ज्यादातर अभ्यार्थी बहुत तरह की किताबों में उलझे रहते है. इससे बेहतर है कि NCERT की बेसीक किताबों को पढें. NCERT की सोशल साइंस की किताबें बेस को मजबुत बनाती हैं. सिलेबस और NCERT की किताबों के साथ-साथ अभ्यार्थी मशहूर लेखकों के किताबों को पढ़ने की आदत बनाएं, इससे कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारीयां प्राप्त होंगी.अपनी रणनीति बनाएं
डॉक्टर संजय कुमार तिवारी का कहना है कि विद्यार्थी UPSC की परीक्षा के लिए बहुत सारी किताबों का ढेर ना लगायें. अभ्यार्थी आधुनिक भारत का इतिहास, राजव्यवस्था, करंट एफेयर्स और सरकारी योजनाओं को ज्यादा पढ़ें. इन विषयों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके अलावे अर्थव्यवस्था और विज्ञान और भौतकी से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. इन विषयों पर भी अभयर्थी ध्यान दें. इसे भी पढ़ें: पावर">https://english.lagatar.in/power-finance-corporation-limited-vacancies-for-various-posts-apply-soon-2/45698/">पावरफाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव सोच-समझ कर करें
अभ्यार्थियों ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव सोच-समझ कर करना. साथ ही पिछले वर्ष आये ज्यादा प्रश्नों के आधार पर सब्जेक्ट करें. क्योंकि ऑप्शनल सब्जेक्ट में ही अभयर्थी ज्यादा मार्क्स ला सकते हैं.मॉक टेस्ट सॉल्व करें
अभयर्थी सिर्फ पढ़ाई के साथ-साथ स्वंय का मुल्याकंन भी करें. UPSC की परीक्षा या किसी भी परीक्षा के लिए स्वंय का मुल्याकंन करना अति आवश्यक है. और अभयर्थी स्वंय का मुल्याकंन मॉक टेस्ट के जरीये आसानी से कर सकते हैं.Previous Years के प्रश्नों को सॉल्व करें
प्रवियस ईयर के प्रश्नों को सॉल्व करना जरुरी है. क्योंकि अभ्यार्थी जब इन प्रश्नों को सॉल्व करते हैं तभी वो सही से मुल्यांकन कर पाते हैं कि कौन से विषयों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं और कौन से विषय ज्यादा महत्वपूर्ण है. साथ ही प्रवियस ईयर के प्रश्नों को सॉल्व करने से स्व-मुल्याकंन और परीक्षा के पैटर्न को अभयर्थी अच्छे से समझ पाते हैं.Syllabus को अच्छे से समझें
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसकी आत्मा यानी परीक्षा पैटर्न को समझना अतिआवश्यक होता है. परीक्षा की तैयारी करने से पहले सिलेबस को समझें. 100% स्कोर करने से बेहतर है की 60% स्कोर करने के लिए अभ्यार्थियों कड़ी मेहनत करें. इसे भी पढ़ें: शहरी">https://english.lagatar.in/urban-development-and-housing-department-has-given-vacancy-to-various-posts-see-update-here/46014/">शहरीविकास और आवास विभाग ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
Leave a Comment