LagatarDesk: फिल्म वॉर से तारीफें बंटोरने के बाद अब ऋतिक रोशन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. फिलहाल वो कई फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अब वो साउथ की एक सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक में काम करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ाः DIG ने अपराध पर लगाम लगाने का दिया निर्देश, ली परेड की सलामी

फिल्म Vikram Vedha का बनने जा रहा है रीमेक
वर्ष 2017 में आयी तमिल फिल्म Vikram Vedha में लीड रोल में नजर आयेंगे ऋतिक रोशन. इस फिल्म में लीड रोल आर माधवन और विजय सेतुपति ने निभाया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अब इस फिल्म का हिंदी रिमेक बनाने पर काम चल रहा है. कास्ट ढूंढी जा रही है. लीड के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल हो चुका है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जायेगी.

आमिर खान ने ठुकराया Vikram Vedha का ऑफर
आमिर खान को भी ये रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बात कुछ जमी नहीं. वैसे आमिर को फिल्म तो काफी पसंद आई थी, लेकिन फिर न जाने क्यूं उन्होंने इसके हिंदी रीमेक से हाथ पीछे खींच लिए. इस फिल्म में एक और जाना-माना चेहरा नजर आने वाला है. फिल्म Vikram Vedha के सेकेंड लीड होंगे सैफ अली खान. इसमें सैफ का रोल भी काफी इंटेरेस्टिंग होने वाला है.
इसे भी पढ़ें:गोमिया के युवक की मुंबई में मौत, शव लाया जा रहा गांव

इन फिल्मों से जुड़े हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक ने भले ही अपने करियर की शुरुआत में एक के बाद एक फिल्में साइन की हों, लेकिन पिछले कुछ सालों से ऋतिक फिल्मों के मामले में काफी चूजी हो गए हैं. वो काफी सोच समझकर फिल्में साइन करते हैं और उनकी हर फिल्म वाकई बेहद खास होती है. ऋतिक फिल्म वॉर के बाद अब वो वॉर 2 की तैयारी में हैं. इसके अलावा वह फाइटर्स और क्रिस-4 को लेकर भी चर्चाओं में हैं. हालांकि ये फिल्में रिलीज कब रिलीज होंगी, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है.
