Search

शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, निफ्टी 17900 के पार

LagatarDesk :  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 17900 के लेवल को क्रॉस कर गया है. बीएसई सेंसेक्स 325.74 अंकों की तेजी के साथ 60070.39 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 100.60 अंकों की मजबूती के साथ 17913.30 के स्तर पर शुरू हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स 497.95 अंकों की बढ़त के साथ 60237.78 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 149.15 अंक चढ़कर 17962.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 3.38 फीसदी की बढ़त

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 3.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि विप्रो के शेयरों में 2.17 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े ; Corona">https://lagatar.in/corona-update-1-79-lakh-new-cases-of-corona-in-the-country-in-the-last-24-hours-146-people-died/">Corona

Update : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.79 लाख नये केस, 146 लोगों की मौत

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एम एंड एम के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में विप्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, डॉ रेड्डीज और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, टाइटन इंड, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. जबकि एचयूएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े ; Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-vishal-kotiyan-corona-positive-entry-was-to-be-taken-by-wild-card/">Bigg

Boss 15 :  विशाल कोटियान कोरोना पॉजिटिव, वाइल्ड कार्ड से लेने वाले थे एंट्री [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp