Search

जब जल, जंगल और जमीन स्वच्छ रहेगा तभी मानव जीवन स्वस्थ रहेगा : पद्मश्री जल पुरुष

Ranchi: नेहरू युवा केंद्र रांची झारखंड की ओर से आयोजित जल संचयन सह स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम में पद्मश्री सिमोन उरांव ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में सिमोन उरांव  बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब जल, जंगल और जमीन स्वच्छ रहेगा, तभी मानव जीवन स्वस्थ रहेगा. मानव जीवन को बचाना है तो पहले जल, जंगल और जमीन को बचाना होगा. प्राकृतिक की दी हुई धरोहर को आज मनुष्य अपने फायदे के लिए गलत इस्तेमाल कर रहा है. आज दिनों दिन पानी का स्तर नीचे जा रहा है. जंगल कटते जा रहे हैं और गंदगी से जमीन भी खराब हो रही है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-formulated-strategy-for-kovid-19-special-vaccination/38720/">धनबाद:

कोविड-19 विशेष टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बनाई रणनीति [caption id="attachment_38781" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-17-at-17.49.03.jpg"

alt="जल संचयन-सह-स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम" width="600" height="400" /> जल संचयन-सह-स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम कार्यक्रम[/caption]

‘सराहनीय पहल के लिए नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद

सिमोन उरांव ने इस पहल के लिए नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद दिया है. जो जल संग्रहण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम इत्यादि तरह-तरह के कार्यक्रम करवा कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. आज जहां-तहां कूड़ा-कचरा लोग फेंक देते हैं. प्लास्टिक इस्तेमाल करके जहां-तहां फेंक देते हैं. प्लास्टिक तो मिट्टी को और बंजर बना रहा है. पेड़ काटने से वर्षा नहीं होगी, प्रदूषण साफ नहीं होगा. जो आने वाले समय में मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है. यह तमाम बातें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेड़ो में नेहरू युवा केंद्र रांची झारखंड द्वारा आयोजित स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम कार्यक्रम में सिमोन उरांव (जल पुरुष) ने कही. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-family-on-hunger-strike-demanding-compensation-and-planning/38672/">धनबाद:

मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

पूनम गुड़िया ने भी युवाओं को संबोधित किया

साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम गुड़िया ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम सभी को स्वच्छता, पर्यावरण, जल संग्रहण की ओर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है. यह कार्यक्रम मानव युवा विकास संगठन के सचिव रिजवान खान के द्वारा कराया गया एवं कार्यक्रम का संचालन भी किया गया. कार्यक्रम में हल्याणी हेमरोम, राखी कुमारी, अनूप कुमार जॉन खेस, दीपशिखा बाखला, वर्षा रंजना, श्रुति कच्छप, पूनम कुजूर अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं काफी संख्या में युवा शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-handed-over-check-of-aid-money-to-lalitha-agarwal/38742/">धनबाद:

ललिता अग्रवाल को उपायुक्त ने सौंपा सहायता राशि का चेक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp