palamu : विजय तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रविशंकर सिंह द्वारा छतरपुर में एनएच 98 पर स्थित चपरवार में विजय तारा पेट्रोल पंप की पहली वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों ग्राहकों को पुरस्कार मिला। ग्रहकों की सुविधा के लिए पंप कैंपस में फास्ट फ़ूड का रेस्टुरेंट विजय तारा कैफे खोला गया. इसका उद्घाटन तिलक सिंह व रजत कुमार सिंह उर्फ बॉबी ने फीता काट कर किया.
इसे भी पढें- झारखंड">https://lagatar.in/expenditure-limit-of-candidates-fixed-in-jharkhand-panchayat-elections/">झारखंड
पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की खर्च सीमा तय 200 से अधिक लोगों को पुरस्कार मिला
इस अवसर पर विजय तारा पेट्रोल पंप के संचालक रजत कुमार सिंह ने बताया कि पंप की पहली वर्षगांठ पर विगत चार दिनों से जो भी ग्राहक डीजल या पेट्रोल ले रहे थे, उनके लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. इसमें 200 से अधिक लोगों को पुरस्कार मिला. ड्रा के माध्यम से एलईडी, मोबाइल, कंबल, टॉर्च, मिक्सी सहित नन स्टिक वर्तन दिये गये. वहीं बाकी ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
इसे भी पढें- विश्रामपुर">https://lagatar.in/shiv-temple-of-vishrampur-will-be-renovated/">विश्रामपुर
के शिव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार कैफे में फास्ट फूड से लेकर केक, चाय, कॉफी सहित अन्य चीजों की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि विजय तारा पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों के लिए कैफे खोला गया है. इसमें फास्ट फूड से लेकर केक, चाय, कॉफी सहित अन्य चीजों की व्यवस्था रहेगी. बताते चलें कि विजय तारा पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की हर सुविधा जैसे साफ सुथरे वाशरूम, पानी, वाहनों में मुफ्त हवा डालने, पॉल्यूशन जांच की व्यवस्था के अलावे फूल- पत्ती, झूला सहित फव्वारे लगाए गए हैं. इसकी सुंदरता काे देखकर इस सड़क से गुजरने वाले लोग वहां रुक कर एक तस्वीर जरूर लेते हैं . इस अवसर पर शशि रंजन, रितेश रंजन, दीपू सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संदीप जयसवाल, राजीव रंजन सिंह, गोल्डी, सोलडी, मृगांक त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment