
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है. इसीलिए, वे लोग देश में लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. कहा कि जब देश संकल्प से भरा है. ऐसे में कुछ लोग देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत का मनोबल तोड़ने की बातें भी होती रहती हैं. कहा कि जब कहीं पर भी शुभ होता है, तो काला टीका लगाते हैं. आज इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा ले लिया है. प्रधाानमंत्री इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि यह भारत का समय है. ये कालखंड देश के लिए महत्वपूर्ण है. नया इतिहास बन रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
भारत अपने उद्देश्यों को कर रहा पूरा
तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था
नॉर्थ-ईस्ट जाने की हाफ सेंचुरी मार चुका हूं
इसे भी पढ़ें – टेंडर के बदले कमीशन मामले में कई नेता समेत वरिष्ठ अधिकारियों से ईडी करेगा पूछताछ