Search

लोकतंत्र की सफलता से आहत कुछ लोगों ने ली है काला टीका लगाने की जिम्मेदारी : मोदी

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सफलता कुछ लोगों को आहत कर रही है. इसीलिए, वे लोग देश में लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. कहा कि जब देश संकल्प से भरा है. ऐसे में कुछ लोग देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत का मनोबल तोड़ने की बातें भी होती रहती हैं. कहा कि जब कहीं पर भी शुभ होता है, तो काला टीका लगाते हैं. आज इतना शुभ हो रहा है कि कुछ लोगों ने काला टीका लगाने का जिम्मा ले लिया है. प्रधाानमंत्री इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि यह भारत का समय है. ये कालखंड देश के लिए महत्वपूर्ण है. नया इतिहास बन रहा है. आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

भारत अपने उद्देश्यों को कर रहा पूरा

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस तरह के हमलों के बावजूद भारत अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले घोटाले सुर्खियां बनते थे, लेकिन अब उनके खिलाफ कार्रवाई की खबरें आ रही हैं।

तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सरकारें अपनी क्षमता के अनुसार काम करती हैं और उन्हें नतीजे मिलते हैं, लेकिन उनकी सरकार नए परिणाम चाहती है और अलग गति और पैमाने पर काम करती है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

नॉर्थ-ईस्ट जाने की हाफ सेंचुरी मार चुका हूं

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गवर्नेंस में ह्यूमन टच दिया है, इसके बिना हम कोरोना के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई जीत नहीं पाते. दशकों तक बॉर्डर के विलेज को आखिरी गांव माना गया. हमने उन्हें पहला गांव होने का विश्वास दिया. नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को पहले दिल की और दिल्ली की दूरी बहुत अखरती थी. अब अधिकारी वहां नियमित विजिट करते हैं. मैं भी नॉर्थ-ईस्ट जाने की हाफ सेंचुरी मार चुका हूं.
इसे भी पढ़ें – टेंडर">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-senior-officials-including-many-leaders-in-commission-case-against-tender/">टेंडर

के बदले कमीशन मामले में कई नेता समेत वरिष्ठ अधिकारियों से ईडी करेगा पूछताछ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp