Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव के पास बेकाबू होकर कार उत्तर कोयल नहर में गिर गयी. हादसे में कार का ड्राइवर घायल हो गया. कार को ग्रामीणों ने सीधा कर चालक को बाहर निकाला. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा. घटना की सूचना मिलते ही दंगवार ओपी प्रभारी बबलू कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. दंगवार ओपी पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें-हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-anti-social-elements-beat-up-wedding-guests-marriage-did-not-take-place/">हुसैनाबाद
: असामाजिक तत्वों ने की बारातियों की पिटाई, नहीं हुई शादी [wpse_comments_template]

हुसैनाबाद : लोटनिया के पास नहर में गिरी कार, ड्राइवर घायल
