Search

हैदराबाद की कंपनी ने सिंह मेंशन पर लगाया 40 करोड़ की गाड़ियां लूटने का आरोप, सीएम से गुहार

Dhanbad :  हैदराबाद की एक कंपनी ने धनबाद के सिंह मेंशन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कंपनी ने कहा है कि एक तरफ मुख्यमंत्री निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ जो लोग यहां निवेश कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही है. कंपनी के सीइओ साई श्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजा गोपाल राजू ने गांधी सेवा सदन में एक प्रेस कांफ्रेस में पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम पर पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि सिंह मेंशन के लोगों ने लगभग 40 करोड़ रुपये कीमत की गाड़ियों को लूट लिया. जान से मारने की धमकी भी दी. इसे भी पढ़ें - अपने">https://lagatar.in/kareena-kapoor-khan-cant-live-without-seeing-her-newborn-baby/39401/">अपने

न्यूबॉर्न बेबी को देखे बिना नहीं रह सकतीं Kareena Kapoor Khan

चार साल की खोलबीन के बाद  अपराधी चिन्हित हो चुके हैं

राजू ने कहा कि चार साल की खोलबीन के बाद  अपराधी चिन्हित हो चुके हैं. लूटी गयी सभी गाड़ियों की जानकारी भी मिल गयी है. इसलिए 18 मार्च 2021 को उन्होंने पुलिस में मामले की दुबारा शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरन, धनबाद के उपायुक्त एवं एसएसपी से आग्रह किया कि इस घटना की जांच करायें और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने लूटी हुई शेष गाड़ियों की भी बरामदगी कर  लौटाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -वर्ल्ड">https://lagatar.in/world-bank-report-32-million-middle-class-indians-reach-poverty-line-in-coronacal-approx-8-crore-bpl-increased/39406/">वर्ल्ड

बैंक रिपोर्ट- कोरोनाकाल में 3.2 करोड़ मिडिल क्लास भारतीय गरीबी रेखा में पहुंचे, 7.5 करोड़ बीपीएल बढ़े

बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में खनन का काम कर रहा था

मामले की जानकारी देते हुए राजू ने बताया कि साई श्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड 2012-14 के बीच बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में खनन का काम कर रहा था. कंपनी की लगभग 53 गाड़ियां, जिनकी कीमत करीब 40 करोड़ है, इस काम में लगी थीं. नवंबर 2016 में बीसीसीएल ने जगह की कमी और गांव को विस्थापित करने का हवाला देते हुए कुछ दिनों के लिए काम रोक दिया. इसके बाद कंपनी अपनी गाड़ियों को  कैंप रख कर हैदराबाद चली गयी. इस बीच बीसीसीएल ने कंपनी को काम बंद करने का आदेश दे दिया. इसे भी पढ़ें -फटी">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-shares-pictures-of-pm-modi-and-mohan-bhagwat-on-torn-jeans/39397/">फटी

जींस पर प्रियंका गांधी ने शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की तस्वीरें

गाड़ियों को धनबाद के भूली बी ब्लॉक में छुपा कर रखा गया है

राजू ने कहा कि 27 नवंबर, 2017 को जब वह अपने लोदना स्थित कैंप पहुंचे तो वहां एक भी गाड़ी नहीं थी. उन्होंने हर जगह तलाश की और पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. चार साल से ज्यादा समय तक खोजबीन करने के बाद जनवरी 2021 में जानकारी मिली कि कुछ गाड़ियों को धनबाद के भूली बी ब्लॉक में छुपा कर रखा गया है. इसके बाद उन्होंने धनबाद एसपी से मिलकर इसकी जानकारी दी. एसपी ने उन्हें सिंदरी डीएसपी से संपर्क करने को कहा. लिखित शिकायत मिलते ही डीएसपी ने पुलिस बल के साथ बतायी गयी जगह पर छापेमारी कर हमारी लूटी हुई कई गाड़ियां बरामद की. उन्होंने कहा कि हमारी पांच  गाड़ियों का पता चल गया. लेकिन नंबर प्लेट,  इंजन नंबर व चेचिस नंबर के साथ छेड़छाड़ किये जाने के कारण उन गाड़ियों का पता नहीं चल सका. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/electricity-department-raided-many-places-for-power-theft/39394/">बिजली

चोरी को लेकर बिजली विभाग ने कई जगहों पर छापा मारा

मुख्यमंत्री ने न्याय की मांग की है

राजू ने कहा कि छापेमारी के दौरान भूली निवासी सत्येंद्र सिंह एवं संतोष सिंह ने कहा सभी गाड़ियां उनके संरक्षण में हैं. इन्हें सिंह मेंशन निवासी मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम के आदेश पर शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह ने यहां रखवाया है. राजू ने आरोप लगाया कि पुलिस बल की मौजूदगी में ही सतेंद्र सिंह और संतोष सिंह ने उन्हें धमकाया और दुर्व्यवहार किया. राजू ने कहा कि पुलिस के दबाव में अगले दिन सतेंद्र और शैलेंद्र ने लूटी गई 53 में से 4 गाड़ियां वापस दिलायीं, लेकिन बाकी गाड़ियों के बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री ने न्याय की मांग की है. इसे भी पढ़ें -Tanushree">https://lagatar.in/tanushree-dutta-celebrating-her-37th-birthday-today-reduced-weight-18-kg/39372/">Tanushree

Dutta आज मना रही हैं अपना 37वां जन्मदिन, 18 किलो वजन किया कम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp