Ramgarh : रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में छावनी परिषद के पास विकास कार्यों के लिए फंड उपलब्ध नहीं होने के कारण छावनी परिषद क्षेत्र का विकास जिस तरीके से होना चाहिए उस तरीके से नहीं हो पा रहा है. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा है कि रामगढ़ छावनी क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं और इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय के प्रधान सचिव से कई बार मुलाकात भी कर चुकी हूं. इस दिशा में कुछ आंशिक सफलता भी मिली हैं. इसके तहत 15वें वित्त आयोग की राशि छावनी परिषद रामगढ़ को उपलब्ध करा दी गयी है. इस राशि से पथ निर्माण, नाली निर्माण, कलभट, पुल पुलिया, पेयजलापूर्ति योजनाओं पर काम होगा. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शहर के सुंदरीकरण के लिए भी कार्य चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-रांची शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग का छिड़काव
वर्तमान समय में डीएमएफटी मद से सिधु-कान्हू मैदान का कायाकल्प किया जा रहा है. इसके सुंदरीकरण के लिए निविदा की प्रक्रिया हो चुकी है. बहुत जल्द इसके सुंदरीकरण का कार्य आरंभ होगा. इसके साथ ही साथ महात्मा गांधी समाधि स्थल, थाना चौक, राजा बांध, कुंवर टोला, माया टुंगरी, आदि स्थल को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने एवं बिजुलिया सांडी पथ का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य भी जल्द होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का मापदंड एवं आधार होती है, जिन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना शेष है. उन सभी सड़कों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने के कड़े निर्देश विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता से कार्य पूर्ण कराना मेरी प्राथमिकता है.
[wpse_comments_template]