Ranchi: आईएएस अधिकारी और ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव व जेबीवीएनएल के कमर्शियल डायरेक्टर मनीष कुमार का तबादला कर दिया गया है. मनीष कुमार को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का नया डीडीसी नियुक्त किया गया है. इसे लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि मनीष कुमार ले जेवीवीएनएल के कमर्शियल डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए. जिसमें झारखंड गठन के बाद 1000 करोड़ से अधिक राजस्व वसूली, स्मार्ट मीटर लगाने और उसमें पारदर्शिता बरतने में इनका अहम योगदान रहा. इसके अतिरिक्त फील्ड के कार्यों का खुद निरीक्षण भी इन्होंने कई बार किया. इसके अलावा जेवीवीएनएल में किये गये कई अन्य कार्यों के लिए इन्हें याद किया जाएगा. जेवीवीएनएल में अच्छे कार्य करने वाले बिजली अफसरों को सम्मानित करने सहित कई काम भी मनीष कुमार ने शुरू किया था.
इसे भी पढ़ें – रांची : 7 लाख ठगने वाले 3 साइबर अपराधी चढ़े CIDके हत्थे, कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर करते थे ठगी
Leave a Reply