LagatarDesk : ICICI देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है. ICICI Bank ने मार्च तिमाही के नतीजे की घोषणा की है. Bank के प्रॉफिट में तीन गुना वृद्धि हुई है. मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 4403 करोड़ रुपये हुआ. 2020 के मार्च तिमाही में ICICI Bank का नेट प्रॉफिट 1221 करोड़ रुपये हुआ था. सलाना आधार पर Bank के नेट प्रॉफिट में 260 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
#JustIn: ICICI Bank announces performance review for the quarter ended March 31, 2021 (Q4 2021). pic.twitter.com/54rVLP3dzj
— ICICI Bank (@ICICIBank) April 24, 2021
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 104 फीसदी की हुई वृद्धि
फाइनेंशियल ईयर 2021 में ICICI Bank का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 16,193 करोड़ हुआ. मार्च 2020 में बैंक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 7931 करोड़ हुआ था. फाइनेंशियल ईयर 2020 की तुलना में ICICI Bank के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 104 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में भी आया उछाल
फाइनेंशियल ईयर 2021 में ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम में 10,431 करोड़ हुआ. वहीं फाइनेंशियल ईयर 2020 में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 8927 करोड़ रुपये हुआ था. सालाना आधार पर बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 17 फीसदी का उछाल आया है.
फाइनेंशियल ईयर 2021 में बैंक का ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा
जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का टोटल इनकम 23,953 करोड़ हुआ. 2020 की समान तिमाही में यह 23,443 करोड़ रुपये हुआ था. कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4886 करोड़ रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह 1251 करोड़ था. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट इनकम 43621 करोड़ रुपये हुआ. 2020 की मार्च तिमाही में यह 40121 करोड़ रुपये हुआ था.
बैड लोन में आयी गिरावट
मार्च तिमाही में बैंक के बैड लोन में गिरावट आयी है. बैंक का NPA घटकर 4.96 फीसदी पर हो गया है. जो 31 मार्च 2020 के कुल कर्ज का 5.53 फीसदी था. बैंक का नेट NPA भी घटकर 1.14 फीसदी रह गया है. फाइनेंशियल ईयर 2020 में यह 1.41 फीसदी रहा था.
बैंक ने प्रोविजिनिंग को घटाकर 2883 करोड़ किया
ICICI Bank ने जनवरी-मार्च तिमाही के किये बैड लोन प्रोविजिनिंग को घटाकर 2883 करोड़ रुपये रखा है. 2020 की मार्च तिमाही में यह 5967 करोड़ रुपये था.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड की बेटी सीमा करेगी पढ़ाई, प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर की तारीफ
https://lagatar.in/greta-thunberg-tweeted-about-coronas-deteriorating-situation-in-india/54828/