Search

सफर पर निकलना हो जाये जरूरी तो रखें इन बातों का ध्यान

Lagatar Desk: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक सभी परेशान हैं. 21 अप्रैल को देश में संक्रमण के करीब 2.95 लाख नये मामले सामने आये हैं. कोरोना ने अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कई राज्य सरकारों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं.

लॉकडाउन की आशंका से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. शादी-विवाह का सीजन होने के कारण भी लोग यात्राएं कर रहे हैं. वैसे तो जब तक बेहद जरूरी न हो, यात्रा करने से बचना चाहिए. लेकिन अगर आपकी यात्रा बहुत जरूरी है, तो कुछ सावधानियां बरतने से आप कोविड-19 संक्रमण से काफी हद तक बचे रह सकते हैं.

इन उपायों को अपना कर रहें सुरक्षित

डबल मास्क है बेहद जरूरी- यात्रा करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप डबल मास्क लगायें. विशेषज्ञों के अनुसार एक मास्क केवल 40 प्रतिशत तक ही सुरक्षा देता है. अच्छी तरह से मास्क पहनना बेहद जरूरी है. ध्यान रखें कि आपका मुंह और नाक अच्छी तरह से ढका हो. मास्क को बार-बार हाथ न लगाएं. अपने हाथों को सैनिटाइजर से लगातार साफ करते रहें.

कैशलेस ट्रांजेक्शन करें- यात्रा के दौरान ध्यान रखें कि आप ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें. कैशलेस ट्रांजेक्शन करने से आप लोगों के संपर्क में आने से बचे रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन- यात्रा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप भीड़-भाड़ से दूर रहें. और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर आप कोरोना संक्रमित हैं अथवा आपको संक्रमण का संदेह है, तो यात्रा बिल्कुल भी नहीं करें. ऐसा करने से आप अपनी और दूसरों की जान दोनों को खतरे में डाल सकते हैं.

Follow us on WhatsApp