Search

किसी विषय में 20% से अधिक छात्र फेल तो प्रिंसिपल-टीचर पर गिरेगी गाज

Ranchi :  शिक्षा विभाग ने राज्य में संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाना और छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है. यदि किसी विषय में 20 प्रतिशत से अधिक छात्र असफल होते हैं, तो संबंधित प्रधानाचार्य और विषय के शिक्षकों पर विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी  

क्या है शिक्षा विभाग का नया निर्देश

  • लगातार 3 दिन देर से आने पर शिक्षकों की एक दिन की आकस्मिक छुट्टी काट ली जाएगी
  • विद्यालयों में छात्रों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी
  • अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को प्राचार्य द्वारा पत्र भेजा जाएगा
  • छात्रों के खराब परीक्षा परिणामों के लिए प्रधानाचार्य और संबंधित विषयों के शिक्षक पूरी तरह से जवाबदेह होंगे
  • 20 प्रतिशत से अधिक असफल छात्रों की स्थिति में विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी
  • प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में छात्रों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण और समसामयिक विषयों पर जागरूक किया जाएगा।
  • हर महीने के पहले और दूसरे शनिवार को विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी
  • विद्यालय की समय सारणी और शिक्षकों की समय सारणी तैयार करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। समय सारणी में सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
Follow us on WhatsApp