Saurav Singh
Ranchi : लेवी नहीं तो विकास नहीं, झारखंड में नक्सलियों का यह कथन समय-समय पर चरितार्थ होता रहा है. पिछले 11 महीने के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों ने लेवी के लिए विकास कार्य में लगे 49 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि लेवी नहीं मिलने पर नक्सली हत्या और आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. हर बार पुलिस घटना के अनुसंधान करने और विकास योजना को पूरा कराने के लिए ठेकेदारों को भरोसा दिलाते रही है. कभी कभी निर्माण स्थल पर पुलिस भी कैंप करती रही है. लेकिन मौका पाकर नक्सली सड़क निर्माण में लगे मुंशी की हत्या कर दे रहे या फिर उसका अपहरण कर लेते है.
11 महीने के दौरान 49 वाहनों को किया आग के हवाले
7 अप्रैल: चाईबासा का नक्सल प्रभावित इलाका लांजी पहाड़ पर सड़क बना रही एक कंपनी के चार वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दिया.
16 मार्च: नक्सलियों ने लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी के पास सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. और मुंशी का अपहरण कर लिया.
18 नवंबर 2020: लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था.
4 नवंबर 2020: हजारीबाग जिला मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा फटरिया पानी गांव में सड़क निर्माण में लगे 2 जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने फूंक डाला था.
20 अक्टूबर 2020: चाईबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के टुपुदंग गांव के पास नक्सलियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
16 अक्टूबर 2020: चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में नक्सलियों ने कोयला लोडिंग में लगे एक लोडर व दो डंपर को आग के हवाले कर दिया था.
25 अगस्त 2020: गिरिडीह के डुमरी में मॉडल डिग्री कॉलेज के निर्माण में लगे दो वाहनों को नक्सलियों आग लगा दिया था.
1 जून, 2020: गुमला के पालकोट व सुरसांग थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र लवखम्मन टोली में हथियार बंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे चार मशीनों को आग लगा दी थी.
3 जून, 2020: लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के पाखर बाक्साइट माइंस में बीकेबी और बालाजी कंपनी के 11 वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की थी.
9 मई, 2020: पलामू में नक्सलियों ने पीपरा थाना क्षेत्र के चपरवार स्थित एनएच 98 से सटे सिद्धार्थ स्टोन क्रेशर प्लांट में खड़े 13 वाहनों में आग लगा दी थी.
Leave a Comment