Ranchi: आरयू अगले महीने में इंटर कालेज युवा महोत्सव आयोजित करने की योजना तैयार कर रहा है. विवि ने अपना सांस्कृतिक और खेलकूद कैलेंडर भी तैयार कर लिया है, जिसे निर्मला कालेज को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन कोरोना के काल में इस तरहे के आयोजन को लेकर अनुमति मिलती है या नहीं ये तो आने वाले वक्त हीं बतायेगा. लेकिन इतना तो साफ है कि सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा.
जल्द हो सकती है तिथि का घोषणा
दूसरी तरफ एआइयू की ओर से विश्वविद्यालयों को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सांस्कृतिक कैलेंडर जारी नहीं किया गया है, इसी कारण कार्यक्रम की निर्धारित तिथि तय नहीं का जा सकी है. बता दें कि विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजन पर विचार कर रहा है. जैसे ही एआइयू की ओर से कैलेंडर जारी किया जाता है, कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. मालूल हो कि एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से हर वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालय हिस्सा लेते हैं.