झरिया पहुंचे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय
Jharia (Dhanbad) : दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता, पर्यावरण योद्धा, सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शनिवार को झरिया में अपने समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक सरयू राय का झरिया के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों ने एक स्वर में कहा कि धनबाद में सरयू राय जैसे नेता की जरूरत है. इस दौरान झरिया के पर्यावरण की स्थिति, सामाजिक एवं राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. सरयू राय ने कहा कि कोयलांचल में पर्यावरण की स्थिति बिगड़ी है और इसके पीछे भ्रष्टाचार जिम्मेवार है. मैं 2004 से दामोदर बचाओ पर काम कर रहा हूं. आज दामोदर नदी की स्थिति सुधर गई है, साफ हो गई है, किंतु बीसीसीएल के अकर्मण्यता के कारण इसे पुनः प्रदूषित किया जा रहा है. धनबाद में प्रदूषण, भूमिगत आग, भू-धंसान, विस्थापन एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर लोग त्रस्त हैं और उनके पुकारने पर मुझे यहां आने पर विवश होना पड़ा. मैंने यहां के पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया हूं और इसे बचाने के लिए आगे भी कार्य करता रहूंगा. विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में 2019 में जो राजनीतिक हालात थे, वही हालात आज धनबाद की राजनीतिक में उत्पन्न हो गये हैं. अतः मुझे धनबाद के लोगों के आग्रह पर यहां आना पड़ा. यदि धनबाद के लोग तन मन धन से मुझे सहयोग करने की मंशा रखते हैं तो मैं चुनाव लड़ने के विषय में सोच सकता हूं. सरयू राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यहां के लोकसभा उम्मीदवार के चयन पर पुनः विचार करना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में धनबाद के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों से भी मैंने बात की है और कहा है कि धनबाद की स्थिति को देखते हुए स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को मैदान में उतारें, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है. साथ ही धनबाद का समुचित विकास हो सकता है. एक सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा कि मैं अपने समर्थकों के पीछे खड़ा रहता हूं. यदि उन पर किसी प्रकार का संकट उत्पन्न होता है तो मैं उनके लिए कहीं भी तैयार रहता हूं . उन्होंने कहा कि भाजपा भूख, भय और भ्रष्टाचार की बात करती थी, लेकिन आज किस मजबूरी में भ्रष्टाचारियों को लोकसभा का टिकट देने को विवश है. इस पर आत्म मंथन करने की जरूरत है. मौके पर पूर्व जियाडा अध्यक्ष विजय झा, जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, शिवचरण शर्मा, उमा चरण रजवार, श्रीकांत अंबष्ठ, अखलाक अहमद, डॉ. मनोज सिंह, अनिल जैन, हरि नारायण सिंह, डॉ. एस हैदर, सत्यनारायण भोजगढ़िया, टिंकू चोखनी, गिरिजा प्रसाद, रवि केशरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/land-scam-case-ed-attached-8-5-acres-of-land-located-in-bariatu/">जमीनघोटाला मामला : बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन को ईडी ने किया अटैच [wpse_comments_template]