हाथी के हमले में मौत हो गयी थी
जानकारी के अनुसार सविता देवी के पति की हाथी के हमले से मौत हो गयी थी. इसे लेकर गोला वन विभाग द्वारा गोला के बडकी हेसल के सविता को चेक दिया गया. यह चेक विधायक ममता देवी ने मृतक की पत्नी को दिया. कार्यक्रम में विधायक ने गोला के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रो में रहने वाले ग्रामीणों को 75 पीस टॉर्च का वितरण किया. ममता देवी ने कहा कि टॉर्च रहने से ग्रामीणों को रात में सुविधा होगी. रात के अंधेरे में हाथियों से सामना होने पर खुद को बचा पाएंगे. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-ulidih-division-demanded-the-sacking-of-junior-engineer-from-the-electricity-gm/">भाजमोउलीडीह मंडल ने विद्युत जीएम से कनीय अभियंता को बर्खास्त करने की मांग की विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की कोई भी समस्या हो तुरंत समाधान करें. कार्यक्रम में बडकी, हेसल, कोराम्बे, बेटुलकंला, उपर बरखा, आवाराडीह, खोखो, बेयाग, पुरबडीह, साडम, मसरडीह, माचाटांड, जयंती और बेडा गांव के ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया गया. मौके पर वन विभाग के वनरक्षी अनलि कुमार, शिवशंकर कुमार, मनिष कुमार, योगेन्द्र कुमार, दिपक कुमार, अजय करमली, कमाल शहजादा, मनोज कोटवार, सुधीर मंगलेश, गौरीशंकर महतो और सुधीर दास मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोबाइल">https://lagatar.in/mobile-food-testing-van-seizes-adulteration-pooja-sweets-chhappan-bhog-gangaur-and-girish-sweets-sweets-fail/">मोबाइल
फूड टेस्टिंग वैन ने पकड़ी मिलावट, पूजा स्वीट्स, छप्पन भोग, गणगौर व गिरीश स्वीट्स की मिठाइयां हुईं फेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment