युमथांग वैली, सिक्किम
alt="" width="919" height="483" /> सिक्किम वैसे तो अपने आप में ही बहुत खूबसूरत जगह है. लेकिन युमथांग वैली के दिलकश नजारों की बात ही अलग है. इस जगह को `वैली ऑफ फ्लावर्स` भी कहा जाता है. युमथांग वैली समुद्र तल से करीब 3,564 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. देश-विदेश से पर्यटक यहां खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं.
कसोल
alt="" width="600" height="400" /> हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसा कसोल काफी प्रसिद्ध है. इस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. क्योंकि प्रकृति ने इसे खुद संवारा है. कसोल कुल्लू से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है और 1640 मीटर की ऊंचाई पर है. कसोल भले ही अन्य हिल स्टेशन से छोटी जगह है लेकिन खूबसूरती के मामले में वो सबसे हटकर है.
स्टाक रेंज, लद्दाख
alt="" width="600" height="400" /> अगर आपको खूबसूरत पहाड़ों के बीच समय बिताना पसंद है, तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. स्टाक रेंज, लद्दाख में चारों तरफ भूरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलकते हैं. यहां पर आप कई एडवेंचर्स चीजें जैसे हाइकिंग, क्लाइम्बिंग और कैंपिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार, केरल
alt="" width="600" height="400" /> केरल में सिर्फ खूबसूरत बीच के लिए नहीं बल्कि मुन्नार के लिए भी जाना जाता है. मुन्नार बहुत ही खूबसूरत जगह है. केरल के मुन्नार में टी गार्डन देखने लायक है. यह समुद्री तट से करीब 7000 फीट की ऊंचाई पर है. यहां चारों तरफ हरियाली फैली रहती है. मुन्नार में प्रकृति के खूबसूरत नजारे लोगों का मन मोह लेता है.
कर्नाटक का कुर्ग
alt="" width="680" height="510" /> कर्नाटक में स्थित कुर्ग को कोडगु के नाम से भी जाना जाता है. कुर्ग देश के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. पहाड़ियों के बीच बसी इस जगह की खूबसूरती को देख हर कई हैरान हो जाता है. इसे इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां पर आप हरे भरे पेड़-पौधे के साथ नदी-झरने का भी नजारा देख सकते हैं.
मसूरी
alt="" width="700" height="523" /> मसूरी खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. इसकी खूबसूरती के कारण मसूरी को पर्वतों की रानी कहा जाता है. यह देहरादून से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पर्यटकों के घूमने-फिरने के लिए यह जगह काफी अच्छी है. क्योंकि यह जगह काफी शांत, खूबसूरत और मनमोहक लगती है.
वायनाड
alt="" width="600" height="400" /> केरल में बसा खूबसूरत जिला वायनाड वहां के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. हरे-भरे पर्वत यहां की प्रकृति को खूबसूरत बनाते हैं. यह जगह काफी शांत और खूबसूरत है. यहां कई पुराने धार्मिक मंदिर भी हैं. घाटियों में मंदिर होने के कारण यह हर तरफ से पहाड़ों से घिरा होता है.
नोहकलिकाई फॉल, मेघालय
alt="" width="600" height="400" /> नोहकलिकाई फॉल्स देश के सबसे बड़े झरनों में से एक है. यह झरना देखने में जितना खूबसूरत है, इसकी कहानी भी उतनी ही रोचक है. ऐसा कहा जाता है कि एक बार एक स्थानीय खासी लड़की ने चट्टान से छंलाग लगा दी थी. उस लड़की का नाम लिकाई था. उसी के नाम पर इस फॉल का नाम नोहकलिकाई फॉल पड़ा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment