Latehar : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शराब के लाइसेंसी दुकानों में प्रिंट से अधिक मूल्य लेने अथवा उत्पाद संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है. उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने शुभम संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उन्होने बताया कि आम नागरिक उत्पाद संबंधी किसी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 7903500768 और 8434619609 पर सूचना दे सकते हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जिले में 23 लाइसेंसी शराब की खुदरा दुकानें हैं. इन सभी दुकानों में प्राइस लिस्ट लगी है. आगे कहा कि उत्पाद विभाग के द्वारा क्षेत्र में अवैध व देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. लगातार ऐसे ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. इसके अलावा नेशनल हाइवे व अन्य सड़कों के किनारे बने ढाबा और होटलों में भी अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार छापामारी जारी है. आसन्न लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की बिक्री या चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर विभाग की कड़ी नजर है. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ed-recovered-cash-from-sanjeev-lals-chamber-in-the-office-of-rural-development-department/">BREAKING
: ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में संजीव लाल के चैंबर से ईडी ने बरामद किया कैश [wpse_comments_template]

प्रिंट से अधिक मूल्य लेने पर सूचना दें : उत्पाद अधीक्षक
