Search

सर्दियों में चाहती हैं ग्लैमरस लुक, तो ऐसे आउटफिट करें कैरी

Lagatardesk : सर्दियों का मौसम आ गया है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती ठंड ने लड़कियों की टेंशन बढ़ा दी है. क्योंकि ठंड में अधिक कपड़े या ऊनी कपड़े कैरी करने पड़ते हैं. जिसके कारण अच्छी और स्टाइलिश ड्रेस स्वेटर, कोट या जैकेट के नीचे छिप जाती है. कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के साथ खुद को ठंड से बचाना भी होता है.ऐसे में लड़कियां इस सोच में पड़ जाती हैं कि ऐसा क्या पहनें जो उन्हें स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे. साथ ही ठंड से बचाये. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देंगे, जिसको फॉलो करके आप ठंड से भी बचेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी. तो चलिये जानते हैं...

लेयर्ड क्लोदिंग कर पा सकते हैं स्टाइलिश लुक

 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-7.jpg">

class="size-full wp-image-985568 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सर्दियों में ठंड से बचने के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए लेयर्ड क्लोदिंग कर सकते हैं. आप शर्ट या टॉप के ऊपर स्वेटर पहन सकती है और उसके ऊपर जींस के कलर का शॉर्ट जैकेट या लॉन्ग कोट डाल सकती हैं. इससे आपको ठंड से बचाव भी होगा और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.

ट्रेंच कोट, फ्लाइट जैकेट या ब्लेजर से आपका लुक होगा स्टाइलिश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-6-6.jpg">

class="size-full wp-image-985578 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-6-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ठंड में कोट और जैकेट की डिमांड बढ़ जाती है. मार्केट में कई तरह के कोट और जैकेट उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल के हिसाब से पहन सकते हैं. ट्रेंच कोट ऑफिस हो या कैजुअल आउटिंग हर जगह पहना जाता है. फ्लाइट जैकेट ज्यादा ट्रेंडी और आरामदायक होते हैं. अगर आप कूल और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आपके लिए फ्लाइट जैकेट बेहतरीन विकल्प है. ब्लेजर भी आपके ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करता है. इसे आप कैजुअली भी पहन सकते हैं. साथ ही इसे स्वेटर के साथ भी पहना जा सकता है.

वूलन स्कार्फ और स्टॉल्स पहनकर लुक को बनाये अट्रैक्टिव

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-7-7.jpg">

class="size-full wp-image-985572 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-7-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

वूलन स्कार्फ और स्टॉल्स भी ठंड से बचाने में हमारी मदद करते हैं. अगर आप डार्क आउटफिट पहन रहे हैं तो इसके साथ आप हलके रंग का विंटर स्कार्फ पहनें. ताकि आपका लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगे. इसके अलावा जैकेट या कोट के ऊपर पहने के लिए स्टॉल्स एक बेहतर ऑप्शन है.

लेगिंग्स और जींस के साथ पहनें लॉंन्ग स्वेटर और बूट्स

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-8-7.jpg">

class="size-full wp-image-985573 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-8-7.jpg"

alt="" width="535" height="558" />

ठंड के मौसम में लेगिंग्स और जींस का भी बहुत ध्यान रखना चाहिए. जींस और लेगिंग्स दोनों को आप ठंड में स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं. अगर आप ठंड में कुछ आरामदायक पहनना चाहती हैं, तो ब्लैक लेगिंग्स के साथ लॉंन्ग स्वेटर, कोट और बूट्स पहन सकती हैं. ये लुक को बहुत स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाते हैं. फ्लेर जीन्स सर्दियों में बहुत अच्छी लगेगी, आप इन्हें लॉन्ग जैकेट या कोट के साथ पहन सकती हैं.

ठंड में बूट्स करेगा आपको लुक को और भी स्टाइलिश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-9-6.jpg">

class="size-full wp-image-985574 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-9-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ठंड के मौसम में फैशनेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ड्रेस के साथ बूट्स का चयन करना बहुत जरूरी है. अच्छे बूट्स न केवल आपके पैरों को गर्म रखते हैं, बल्कि वे आपके लुक को भी निखारते हैं. विंटर बूट्स के कई प्रकार होते हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं. चेल्सी बूट्स स्टाइलिश होते हैं और उन्हें किसी भी कैजुअल और सेमी-फॉर्मल आउटफिट के साथ पहना जा सकता है. ये वेट में हल्के और चलने में आरामदायक होते हैं. एंकल बूट्स ठंड में पैरों को गर्म रखने में मदद करते हैं और आपका लुक भी कूल दिखता है.
Follow us on WhatsApp