Ranchi : होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) रांची के क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट इन फ़ूड प्रोडक्शन एंड पेतेसरी पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहे हर्ष रवीन्द्रन को इंडिया स्किल्स 2024 प्रतियोगिता में “मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस” अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत मणिपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदान किया गया. जिसमें झारखंड राज्य का नेतृत्व करते हुए आईएचएम रांची के छात्र हर्ष रवीन्द्रन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में देशभर से आईएचएम पूषा, आईएचएम रांची, आईएचएम चंडीगढ़, वागशा होटल मैनेजमेंट संस्थान तथा ताज ग्रुप होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप ऑफ़ होटल्स इत्यादि से चयनित कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार द्वारा इस “मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस” अवार्ड हेतु रवीन्द्रन के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी गयीं.
Leave a Reply