Search

धनबाद: अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Dhanbad: झरिया के जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. धनबाद एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह बालू लाइन एवं गुप्ता टोला में छापेमारी कर लाखों रुपये की देशी और अंग्रेजी शराब के साथ रेपर, कच्चा स्प्रिट, खाली बोतल, ढ़क्कन, आदि सामग्री बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान मिनी फैक्ट्री संचालक संतोष चन्द्रवंसी को भी जोड़ापोखर पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-corona-positive-over-45-years-will-not-get-home-isolation-facility-suitable/47482/">धनबाद:

45 वर्ष से अधिक के कोरोना पॉजिटिव को नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा -उपायुक्त

गुप्ता सूचना पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

जोड़ापोखर थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू लाइन और घटवार बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब के साथ साथ 250 स्टिकर, इम्पेरियल ब्लू का 68 रेपर, दबंग एवं किंग गोल्ड का 300 रैपर, 70 लीटर कच्चा स्प्रिट और महुवा शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुप्ता टोला के रहने वाले विनय गुप्ता के आवास पर भी छापेमारी की. जहाँ से पाँच पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया. हालांकि छापेमारी के दौरान विनय गुप्ता भागने में सफल रहा. इसके अलावा पुलिस ने तीन और घरों में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वहां से कुछ हाथ नहीं लगा. जोड़ापोखर प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ये अभियान लगातर जारी रहेगा. किसी भी हाल में अवैध शराब कारोबारियों को बक्सा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/corona-patients-will-also-be-admitted-to-private-hospitals-in-dhanbad-from-april-11/47428/">धनबाद

में 11 अप्रैल से निजी अस्पतालों में भी भर्ती हो सकेंगे कोरोना के मरीज

इसे भी देख लें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp