Search

मानगो बस स्टैंड के बाहर ठेलावालों से जेएनएसी की रसीद पर हो रही अवैध वसूली, जेएनएसी का घेराव

Jamshedpur : मानगो बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने वालों ने सोमवार को अवैध वसूली के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया. करीब 40-50 दुकानदारों ने अक्षेस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जहां एक ओर ठेला चालकों का कहना है कि 100-100 रुपए रोज जेएनएसी की रसीद पर वसूल किए जाते हैं, वहीं जेएनएसी का कहना है कि जो रसीद दिखाई जा रही है वह जेएनएसी की ओर से जारी नहीं की गई है, इसकी जांच कराई जाएगी.

तीन वर्षों से चल रहा है अवैध वसूली का सिलसिला

ठेला संचालक प्रभू ने बताया कि मानगो बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे ठेला एवं खोमचा लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि कमाई हो या नहीं जेएनएसी की ओर से प्रतिनियुक्त पार्किंग ठेकेदार के गुर्गे जबरन वसूली करते हैं. प्रत्येक ठेला एवं खोमचा से 100 रुपए लिया जाता है. इसके बदले में जेएनएसी की पार्किंग की रसीद दी जाती है. उनका कहना है कि कोरोना काल में ठेला-खोमचा वालों की बिक्री काफी घट गई है. जिससे परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन पार्किंग शुल्क की वसूली करने वालों को इससे मतलब नहीं है. पैसा नहीं देने पर ठेला पलटी कर देते हैं या नदी में गिरा देने की धमकी देते हैं. यह सिलसिला बीते तीन वर्षों से चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विधायक सरयू राय से की गई. जिसके बाद भाजमो के पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा जेएनएसी पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत हुए. अजय सिन्हा ने बताया कि ठेला-खोमचा वालों से अवैध वसूली का खेल बीते कई वर्षों से चल रहा है. पहले बस स्टैंड की पार्किंग का ठेका लेने वाले के गुर्गे वसूली करते थे. अब जेएनएसी की ओर से बहाल किए गए अवैध युवक जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छह माह पहले इसकी शिकायत जेएनएसी में की गई थी. जिसपर विशेष पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही थी. लेकिन स्थिति जस की तस है. उन्होंने कहा कि ठेला-खोमचा वालों को जो पार्किंग रसीद दी जाती है, वह अवैध है. इसकी पुष्टि विशेष पदाधिकारी ने भी की. फिर जेएनएसी के नाम एवं मूहर का इस्तेमाल अवैध रुप से करके वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसपर अगर रोक नहीं लगाई गई तो भाजमो इसके लिए आंदोलन करने को विवश होगा. प्रतिनिधिमंडल में अजय सिन्हा के अलावे विकास गुप्ता, आकाश साह एवं ठेला-खोमचा वालों के प्रतिनिधि शामिल थे.

अवैध वसूली की जांच करायी जाएगी: विशेष पदाधिकारी

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मानगो बस स्टैंड पर अवैध वसूली की शिकायत मिली है. जेएनएसी की पार्किंग रसीद ठेला-खोमचा वालों को देकर प्रत्येक से 100-100 रुपए लिए जा रहे हैं. इसकी जांच करायी जाएगी तथा कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो रसीद ठेला संचालक दिखा रहे हैं. वह जेएनएसी की ओर से जारी नहीं किया गया है.

उड़नदस्ता टीम की मदद से होती है अवैध वसूली

ठेला संचालकों ने बताया कि बस स्टैंड पर हर एक दुकान से अवैध वसूली की जाती है. चाहे वह फूटपाथ गुमटी में चाय-बिस्किट बेचने वाला हो, या ठेला पर खाने-पीने का सामान बेचने वाला. यहां तक की गाड़ी धोने वाले तथा गैरेज मिस्त्री से भी वसूली की जाती है. इस कार्य में जेएनएसी की उड़नदस्ता टीम की मदद ली जाती है. जो दुकानदार पैसा नहीं देता है या मना करता है. उसका ठेला पलट दिया जाता है. सामान बर्बाद कर दिया जाता है. संचालकों ने बताया कि डर से दुकानदार उधार लेकर भी पैसा देने को विवश हैं. इसपर रोक लगनी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp