Search

रामगढ़ में अवैध बालू का कारोबार जोरों पर

Ramgarh :रामगढ़ जिले में नदियों से बालू का  अवैध उत्खनन , उठाव और परिवहन बड़े पैमाने पर चल रहा है. राज्य सरकार को अब तक करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो चुकी है. साथ ही कई नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. लेकिन अवैध बालू के उत्खनन उठाव और परिवहन को रोकने के लिए रामगढ़ जिला खनन विभाग व जिला माइनिंग टास्क फोर्स की टीम द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जिसके कारण अवैध बालू के कारोबार करने वाले कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.   रामगढ़ जिले के सिरका , गोला  ,  दुलमी , पतरातू , उरीमारी स्याल,  सहित  कुज्जु मांडू में अवैध रूप से बालू का कारोबार बेखौफ होकर जोरों पर किया जा रहा है. बालू कारोबारी सीधे नदियों से ट्रैक्टर के माध्यम से निकाल कर शहर के साथ-साथ जिले  के विभिन्न स्थानों में बड़े आराम से  बेच रहे हैं.   अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार को रोकने के लिए जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा अधिकारियों को कई बार दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, बावजूद इसके जिले के खनन पदाधिकारी और जिला माइनिंग टास्क फोर्स की सुस्ती के कारण जिले में अवैध बालू का कारोबार चरम पर हो रहा है. इसे भी पढ़ें-TMC">https://lagatar.in/tmc-mp-derek-obrien-suspended-from-rajya-sabha-rule-book-thrown-towards-harivansh/">TMC

सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, हरिवंश की तरफ फेंकी थी रूल बुक

 20 में से केवल तीन घाटों पर छापेमारी

जिला माइनिंग पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से चल रहे लगभग 20 बालू घाटों में से केवल तीन चार बालू घाटों पर छापेमारी की गयी है. बाकी अवैध रूप से चल रहे  बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन जिले के पदाधिकारी अवैध बालू उत्खनन व परिवहन को रोकने में अक्षम दिख रहे हैं. अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए जिला माइनिंग टास्क फोर्स की टीम द्वारा इस साल पिछले 3 महीनों में दो बार छापेमारी की गयी. जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे बालू घाटों से दर्जनों ट्रैक्टर को  जब्त किये गये. लेकिन इस पूरे प्रकरण में खनन विभाग द्वारा केवल अवैध बालू के ट्रैक्टरों से फाइन वसूल कर उन ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाता है और फिर से बालू कारोबारी अवैध बालू के कारोबार को बेखौफ होकर धड़ल्ले से करने लगते हैं .जब भी कार्रवाई होती है उसके बाद बालू कारोबारी और ट्रैक्टर संचालक अवैध बालू के कारोबार को फिर करने लगते हैं. इसे भी पढ़ें-क्रांतिकारियों">https://lagatar.in/bjp-is-determined-to-make-india-of-revolutionaries-dream-dr-goswami/">क्रांतिकारियों

के सपने का भारत बनाने के लिए संकल्पित है भाजपा : डाॅ गोस्वामी

दो सालों से हो रहा है अवैध कारोबार

अवैध कारोबार पिछले 2 सालों से हो रहा है और आज तक जिला माइनिंग कार्यालय द्वारा अब तक अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.  अब तो देखने वाली बात होगी कि क्या रामगढ़ जिले में अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश दिया जायेगा या फिर अवैध बालू के कारोबार को अंजाम देने वाले कारोबारी इसी तरह राज्य सरकार के राजस्व का चूना लगाते रहेंगे और नदियों से बालू अवैध तरीके से उठाएंगे जिसे नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp