Seraikela : पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सरायकेला में नहीं रुक रहा अवैध बालू का खनन और उठाव. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह घाट से रोजाना सैकड़ों गाड़ी अवैध बालू का उठाव होता है. जो झारखंड के विभिन्न क्षेत्र समेत पश्चिम बंगाल तक सप्लाई होता है. इस बालू के अवैध कारोबार में कई गुट सक्रिय है, जो दिन दहाड़े धड़ल्ले से तिरुलडीह घाट से बालू का उठाव करते है.
टास्क फोर्स बालू का उठाव रोकने में नाकाम
अवैध बालू उठाव के लिए माइनिंग टास्क फोर्स का भी गठन हुआ था जो नाकाम साबित हो रहा है. टास्क फोर्स के द्वारा कभी कभी छापेमारी कर ईचागढ़ थाना क्षेत्र से बालू गाड़ियों को जब्त कर मामला भी दर्ज किया जाता है, मगर दूसरे थानों में कोई कर्रवाई नही होती है.
धड़ल्ले से बालू उठाव हो रहा है
सरायकेला अनुमंडल के सापड़ा और जिलिंगोडा घाट से दिन में धड़ल्ले से बालू उठाव हो रहा है.हर दिन तिरुलडीह, सापादा एवं कार्कीडीह के अलावा जिलिंगोडा, सापड़ा घाट से सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का खनन और उठाव किया जा रहा है.
Leave a Reply