Search

होमगार्डों के लंबित वेतन का शीघ्र करें भुगतान : डीसी।। समेत साहिबगंज की कई खबरें

Sahibganj : होमगार्ड को लेकर रविवार को डीसी हेमंत सती ने बैठक की. डीसी ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था के काम में लगे होमगार्ड तथा अन्य पोस्ट पर कार्यरत जवानों को प्रत्येक माह में एक दिन का पीट एवं दौड़ से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि होमगार्ड में प्रतिनियुक्त जवानों को लंबित कर्तव्य भत्ता का भुगतान शीघ्र करवाएं. साहिबगंज जिले के सभी अंचल में प्रतिनियुक्त वर्तमान में छह गार्ड से कम करके प्रत्येक अंचल में चार गार्ड की प्रतिनियुक्त की जाएगी. वहीं मार्च माह में आए नव नियुक्त महिला गृह रक्षक को विभिन्न स्थानों में जहां महिला गृह रक्षकों की आवश्यकता होगी, वहां प्रतिनियुक्त  किया जाएगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा जयवर्धन कुमार, मुख्यालय डीएसपी  विजय कुमार कुशवाहा, गृह रक्षक वाहिनी पदाधिकारी रंजीत कुमार उपस्थित रहे.

पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की अपर समाहर्ता ने की समीक्षा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/17-12.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> साहिबगंज : लोकसभा चुनाव -2024 के सफल आयोजन के लिए रविवार को समाहरणालय सभागार में पोस्टल  बैलेट पेपर कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने की. उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी मतदाता हैं, जो अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए मतदान एवं 85 वर्ष तथा अधिक उम्र वाले मतदाताओं अथवा 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता जिन्हें मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त हो वे अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान नहीं कर सकते हैं. वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शत प्रतिशत कराना है.पोस्टल बैलेट के नियमों, प्रपत्रों तथा अनिवार्य सेवा से संबंधित नोडल पदाधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जानकारी दी गई. जिससे जिले में मतदाताओं की संख्या में कमी ना हो. इस मौके पर  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी  उमेश कुमार, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, नगर परिषद प्रशासक सोमा खंडाईत एवं सभी नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए.

अवैध लड़की लदा पिकअप भागने के दौरान बिजली का पोल तोड़ खेत में घुसा, बाल-बाल बचे ग्रामीण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/15-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> साहिबगंज : बरहरवा थाना, रांगा थाना व बरहेट थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी माफियाओं की मनमानी चरम सीमा पर है.जिसकी झलक शनिवार की देर रात्रि देखने को मिली. दरअसल शनिवार की देर रात को अवैध लकड़ी लदा बोलेरो पिकअप वाहन संख्या WB23D3301बरहेट की ओर से रांगा थाना क्षेत्र के लखीपुर होकर जाने की सूचना वन विभाग के कर्मियों को मिली. सूचना मिलते ही वनकर्मी राकेश कुमार अपने सहयोगी के साथ बाइक से वाहन का पीछा करने लगे. पिकअप वाहन चालक तेज गति से वाहन भगाने लगा. इसी दौरान हस्तिपाड़ा पंचायत के जुहीबोना गांव में पिकअप वाहन बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी. पोल टूट गया और पिकअप खेत में जा घुसा. जिसके बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. इस घटना में वनकर्मी व स्थानीय ग्रामीण बाल-बाल बच गये. बिजली के तारों में करंट प्रवाहित हो रही थी. तुरंत स्थानीय बिजली मिस्त्री से बिजली कटवाई गई. स्थानीय ग्रमीणों ने मामले की जानकारी बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास एवं बरहरवा पुलिस निरीक्षक को दी. सूचना मिलते ही पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गये.

ईंट लदा एलपी ट्रक व बिना नंबर की मिक्सर मशीन जब्त

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/21-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> साहिबगंज : रविवार को बोरियो प्रखंड में डीसी हेमंत सती के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने बोरियो थाना क्षेत्र में एक ईंट लदे एलपी ट्रक WB-65B- 8315 तथा एक मिक्सर मशीन को जब्त किया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला टास्क फोर्स द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. टास्क फोर्स की टीम में डीटीओ बिष्णु देव कच्छप, एमवीआई विजय गौतम मौजूद रहे. जब्त दोनों वाहनों को बोरियो थाना के सुपुर्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : Weather">https://lagatar.in/weather-alert-there-may-be-rain-with-thunderstorms-in-these-districts-including-ranchi-latehar-in-the-next-three-hours/">Weather

Alert: अगले तीन घंटे में रांची, लातेहार समेत इन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp