Search

नए आपराधिक कानून पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में 21 को महत्वपूर्ण बैठक

त्वरित निष्पादन और डिजिटल साक्ष्य पर ज़ोर Ranchi :  झारखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने वाली है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु हाल ही में लागू हुए नए आपराधिक कानून है. इस उच्च-स्तरीय बैठक में रांची जोन के आईजी (महानिरीक्षक), सभी रेंज के डीआईजी (उप महानिरीक्षक), सभी जिलों के एसपी (पुलिस अधीक्षक), आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एसपी और रेल एसपी हिस्सा लेंगे. बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की जायेगी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे.
इन मुख्य एजेंडों पर होगी चर्चा: - सीसीटीएनएस में रियल टाइम, कंप्लीट और क्वालिटी डेटा एंट्री सुनिश्चित करना. - साक्ष्य जुटाने के लिए ई-साक्ष्य ऐप के उपयोग की स्थिति, ई-साक्ष्य के उपयोग के संबंध में रेंज के डीआईजी स्तर से नियमित समीक्षा. - सात साल या उससे ज़्यादा की सज़ा वाले मामलों में फॉरेंसिक जांच के लिए घटनास्थल पर तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाना, कांडों का 60 से 90 दिन के अंदर निष्पादन सुनिश्चित करना.
इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/acb-took-vinay-chaubey-along-for-interrogation-in-liquor-scam/">शराब

घोटाले में एसीबी पूछताछ के लिए आईएस विनय चौबे को साथ ले गई
Follow us on WhatsApp