Search

1 अगस्त से इस बैंक में बदल जायेगा चेक क्लीयरेंस का नियम, जान लें वरना अटक जायेगा पेमेंट

LagatarDesk :  अगर आपका अकाउंट भी बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल बैंक 1 अगस्त से पॉजिटिव पे सिस्टम नियम लागू करने जा रही है. जिससे पांच लाख रुपये से अधिक के चेक क्लीयरेंस के नियम बदल जायेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 अगस्त से ग्राहक 5 लाख या इससे से अधिक अमाउंट वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य होगा. यानी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 5 लाख से अधिक के चेक जारी करने से पहले बैंक को अहम जानकारियां बैंक को देनी होगी. तभी आपका चेक क्लीयर हो पायेगा. (पढ़ें, हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-rose-265-points-asian-paints-shares-rose-3-35-percent/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 265 अंकों की बढ़त, एशियन पेंट्स के शेयर 3.35 फीसदी चढ़े

ग्राहकों को बैंक को देनी होगी ये जानकारियां

ग्राहकों को पांच लाख या इससे अधिक का चेक जारी करने पर बैंक को चेक की तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम, राशि, अकाउंट नंबर, चेक नंबर और ट्रांजेक्शन कोड बताना होगा. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक को बताना होगा.

धोखाधड़ी से बच पायेंगे ग्राहक

मालूम हो कि अगर कोई ग्राहक चेक डिटेल्स नहीं देता है तो बैंक द्वारा चेक का भुगतान नहीं किया जायेगा. इससे चेक का गलत इस्तेमाल नहीं होगा. चेक फ्रॉड के बढ़ते मामले को भी रोका जा सकेगा. ग्राहक धोखाधड़ी से बच पायेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पॉजिटिव पे सिस्टम हर बैंक में लागू होना जरूरी है. इसे भी पढ़ें : दक्षिणी">https://lagatar.in/beginning-of-south-chotanagpur-regional-police-sports-competition/">दक्षिणी

छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत

क्‍या है पॉजिटिव पेमेंट सिस्‍टम?

पीपीएस को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा तैयार किया गया है. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें ग्राहकों को अपने बैंकों को चेक के जरिये किये गये लेनदेन के बारे में कुछ जानकारी देनी होगी. इसके बाद बैंक चेक का पेमेंट क्लियरिंग के समय इस डिटेल को मिलायेंगे. यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी होती है या डिटेल मैच नहीं हुआ तो पेमेंट को रोक दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/the-politics-of-maharashtra-is-still-on-fire-shinde-said-the-mva-government-was-unable-to-take-a-decision-on-the-issue-of-hindutva-savarkar-dawood-ibrahim/">महाराष्ट्र

की सियासत में अभी भी आग बरस रही, शिंदे बोले, हिंदुत्व, सावरकर, दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर MVA सरकार निर्णय लेने में असमर्थ थी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp