निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 265 अंकों की बढ़त, एशियन पेंट्स के शेयर 3.35 फीसदी चढ़े
ग्राहकों को बैंक को देनी होगी ये जानकारियां
ग्राहकों को पांच लाख या इससे अधिक का चेक जारी करने पर बैंक को चेक की तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम, राशि, अकाउंट नंबर, चेक नंबर और ट्रांजेक्शन कोड बताना होगा. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक को बताना होगा.Committed to ensure the security of your banking. With Positive Pay System, we are here to protect you from cheque frauds. Cheques of Rs. 5 lakh & above are confirmed before payment. So simply #BankSafe">https://twitter.com/hashtag/BankSafe?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BankSafe
">https://t.co/xPzDwjy8Jp">pic.twitter.com/xPzDwjy8Jp
with #BankofBarodahttps://twitter.com/hashtag/BankofBaroda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BankofBaroda
href="#AzadiKaAmritMahotsav">https://twitter.com/hashtag/AzadiKaAmritMahotsav?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKaAmritMahotsav
@AmritMahotsav">https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav
pic.twitter.com/xPzDwjy8Jp
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) July">https://twitter.com/bankofbaroda/status/1544267347103567872?ref_src=twsrc%5Etfw">July
5, 2022
धोखाधड़ी से बच पायेंगे ग्राहक
मालूम हो कि अगर कोई ग्राहक चेक डिटेल्स नहीं देता है तो बैंक द्वारा चेक का भुगतान नहीं किया जायेगा. इससे चेक का गलत इस्तेमाल नहीं होगा. चेक फ्रॉड के बढ़ते मामले को भी रोका जा सकेगा. ग्राहक धोखाधड़ी से बच पायेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पॉजिटिव पे सिस्टम हर बैंक में लागू होना जरूरी है. इसे भी पढ़ें : दक्षिणी">https://lagatar.in/beginning-of-south-chotanagpur-regional-police-sports-competition/">दक्षिणीछोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत
क्या है पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम?
पीपीएस को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा तैयार किया गया है. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें ग्राहकों को अपने बैंकों को चेक के जरिये किये गये लेनदेन के बारे में कुछ जानकारी देनी होगी. इसके बाद बैंक चेक का पेमेंट क्लियरिंग के समय इस डिटेल को मिलायेंगे. यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी होती है या डिटेल मैच नहीं हुआ तो पेमेंट को रोक दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/the-politics-of-maharashtra-is-still-on-fire-shinde-said-the-mva-government-was-unable-to-take-a-decision-on-the-issue-of-hindutva-savarkar-dawood-ibrahim/">महाराष्ट्रकी सियासत में अभी भी आग बरस रही, शिंदे बोले, हिंदुत्व, सावरकर, दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर MVA सरकार निर्णय लेने में असमर्थ थी [wpse_comments_template]