Search

असम में राहुल गांधी ने कहा, नागपुर की सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है,  मैं नरेंद्र मोदी नहीं,  झूठ नहीं बोलता

Guwahati : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रबार को असम के डिब्रूगढ़ में  चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस क्रम में राहुल डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने बिना नाम लिये आरएसएस पर हल्ला बोला. कहा कि नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है. इसे भी पढ़ें : एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-anil-deshmukh-meets-sharad-pawar-talks-about-supporting-nia-bjp-demands-presidents-rule/39537/">एंटीलिया

केस : अनिल देशमुख शरद पवार से मिले,  एनआईए को सहयोग करने की बात कही, बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन की मांग की

असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए

कहा कि लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए. अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता. युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जब आपको लगता है कि आपका राज्य लूटा जा रहा है तो आपको युद्ध लड़ना चाहिए, लेकिन लाठी-पत्थरों से नहीं, प्यार से.  असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से मुलाकात करनेवाले हैं.    इत क्रम में तिनसुकिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ दिन पहले असम का दौरा कर चुकी हैं. बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इसे भी पढ़ें : जींस">https://lagatar.in/cm-tirath-singh-rawat-on-backfoot-in-jeans-controversy-said-apologize-if-feelings-are-hurt/39485/">जींस

विवाद में सीएम तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर, कहा, भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा मांगता हूं  

राहुल गांधी के पांच वादे

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने चाय बागान के मजदूरों को 351 रुपये दिहाड़ी दिलाने का वादा किया था, लेकिन उन्हें 167 रुपये ही मिल रहे हैं.  मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. मैं झूठ नहीं बोलता हूं. आज मैं आपको पांच वादों की गारंटी देता हूं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम चाय बागान के मजदूरों को 365 रुपये दिहाड़ी दिलाएंगे.  सीएए के खिलाफ खड़े रहेंगे. पांच लाख नौकरियों के मौके बनाएंगे. 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे और घरेलू महिलाओं को दो हजार रुपये दिए जाएंगे.  राहुल गांधी ने कहा कि चाय उद्योग के लिए हम विशेष मंत्रालय बनाएंगे, जो आपके मुद्दों को सुलझाएगा.  हमारा घोषणा पत्र चाय कारोबार से जुड़े लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद बनाया गया है. इसे बंद दरवाजों के पीछे बैठे लोगों ने तैयार नहीं किया है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-gujarat-borders-sealed-doctors-holiday-in-bihar-canceled-maharashtra-most-affected/39457/">कोरोना

अपडेट : गुजरात की सीमाएं सील, बिहार में डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसल, महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp