Search

भागलपुर में एसटीएफ ने मुठभेड में 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया, गया में  चार नक्सली ढेर

Patna : बिहार के भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी चंद्रशेखर कापरी और उसके एक साथी को ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गये हैं. भागलपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिशा गुड़िया के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आज बुधवार को अलस्सुबह एसटीएफ की एक टीम रानी दियारा क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची थी. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">

 पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज  बैठक

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चंद्रशेखर कापरी और  मंडल मारा गया

पुलिस ने दावा किया कि अपराधियों को घेरने के बाद पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चंद्रशेखर कापरी और उसका सहयोगी मनोहर मंडल मारा गया. चंद्रशेखर 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी था. उस पर आठ मामले दर्ज थे. पुलिस की इसकी लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें :  कहीं">https://lagatar.in/travel-and-transportation-will-be-more-expensive-toll-tax-will-be-increased-by-rs-20-from-april-1/38541/">कहीं

आना-जाना होगा और महंगा, 1 अप्रैल से 20 रुपये तक बढ़ जायेगा टोल टैक्स

मंगलवार को गया में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर किया  

गुड़िया ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो 315 रेगुलर राइफल, एक 12 बोर की रेगुलर बंदूक, दो 315 मस्केट राइफल, एक देसी कट्टा तथा कई गोली बरामद किये गये हैं.  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी भी छापेमारी की जा रही है.  बता दें कि इससे पहले मंगलवार को गया में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को ढेर किया था. बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मजहरी खुद्र के जंगल में कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को यह सफलता मिली. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के इस मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया. इसे भी पढ़ें :  हिमाचल">https://lagatar.in/bjp-mp-from-himachal-pradesh-found-dead-body-hanging-bjp-parliamentary-party-meeting-canceled/38492/">हिमाचल

प्रदेश के भाजपा सांसद का शव फंदे से झूलता मिला,भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp