Search

गोविंदपुर- चंदनकियारी लाइन में व्यवसायी और रैयत पहुंचा रहे है बाधा, धनबाद डीसी से मांगी जायेगी मदद

Ranchi : उर्जा संचरण निगम की ओर से गोविंदपुर चंदनकियारी लाइन बनायी जा रही है. लेकिन इस रूट में संचरण लाइन निर्माण में निगम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निगम की ओर से इस समस्या की जानकारी धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह को दी जायेगी. निगम की मानें तो गोविंदपुर चंदनकियारी लाइन बनाने में स्थानीय लोग, व्यवसायी और कुछ टाउनशिप कंपनियों की ओर से बाधा उत्पन्न की जा रही है. लिखित पत्र में जिक्र है कि मुख्य बाधा गोविंदपुर ब्लॉक में हो रही है. जहां से संचरण लाइन गुजर रही है. निगम की मानें तो 27 मीटर संचरण लाइन बनने के लिये 25 तरह के रैयत, व्यवसायियों की ओर से बाधा उत्पन्न की जा रही है. मुख्य परेशानी मेसर्स गोयल ईडन गार्डेन टाउनशिप, रिलायंस पेट्रोल पंप और गुरू कृपा ऑटो हीरो शोरूम की ओर से उत्पन्न की जा रही है. इस पत्र के साथ ही डीसी से लाइन बिछाने में स्थानीय प्रशासन की मदद मांगी जायेगी. इसे भी पढ़ें - RBI">https://lagatar.in/revealed-in-rbi-report-people-are-keeping-cash-at-home-instead-of-banks-during-corona-period/93461/">RBI

रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना काल में बैंकों की जगह लोग घर में रख रहे कैश

डीवीसी पर निर्भरता होगी खत्म

इस लाइन के बनने से जेबीवीएनएल की डीवीसी पर निर्भरता कम होगी. गोविंदपुर के साथ ही इस क्षेत्र के बलियापुर में भी स्थानीय विवाद है. पिछले डेढ़ महीने से निगम की ओर से इस योजना पर काम किया जा रहा है. पिछले साल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से इस योजना की स्वीकृति दी गयी. पिछले दिनों लगभग दस दिनों तक लाइन का काम बंद था. जिससे कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया. इस योजना के तहत कुछ संचरण लाइन पश्चिम बंगाल से होकर गुजरी है. ऐसे में स्थानीय व्यवसायियों और रैयतों की ओर से बार बार बाधा उत्पन्न करने से योजना में असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -चीन">https://lagatar.in/the-impact-of-chinas-action-on-the-cryptocurrency-market-a-huge-drop-in-the-price-of-bitcoin/93456/">चीन

की कार्रवाई का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में असर, बिटकॉइन की कीमत में आयी भारी गिरावट

बोकारो समेत अन्य जिलों को जोड़ेगा लाइन

निगम की मानें तो गोविंदपुर चंदनकियारी लाइन को डीवीसी कमांड के अन्य जिलों से जोड़ा जायेगा. जो बोकारो के जैनमोड़ से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही ये गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, देवघर है. निगम की मानें तो अगले महीने तक गोविंदपुर में संचरण लाइन निमार्ण काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पढ़ें -खूंटी">https://lagatar.in/khunti-bumper-yield-of-mango-buyers-are-not-available-mangoes-are-scattered-on-the-road/93443/">खूंटी

: आम की बंपर पैदावार, नहीं मिल रहे खरीदार, सड़क पर बिखरे पड़े है आम [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp