Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा इलाके में पत्नी, दो बच्चों और महिला ट्यूशन टीचर की हत्या करने वाला दीपक कुमार धनबाद में दबोच लिया गया है. जानकारी के अनुसार दीपक धनबाद पुलिस की हिरासत में है. जमशेदपुर पुलिस की एक टीम उसे लाने धनबाद गई है. सूचना मिली है कि टाटा स्टील के फायर डिपार्टमेंट में काम करनेवाला दीपक कुमार को धनबाद पुलिस लाइन के पास पकड़ा गया. उसके पकड़े जाने के बाद इस राज से पर्दा उठ सकेगा या फिर क्यों उसने अपनी ही बीवी, बच्चों और उनकी टीचर की इतनी निर्ममता से हत्या कर दी थी. उम्मीद है कि जमशेदपुर पुलिस शुक्रवार रात तक उसे लेकर जमशेदपुर पहुंचेगी. पूछताछ के बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद है.
2 अप्रैल को घर में ही कर दी थी चारों की हत्या
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को दीपक कुमार ने अपनी पत्नी दो बेटियों और उनकी ट्यूशन टीचर को मार डाला था और अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया था. इसके पहले उसने अपने दोस्त के परिवार को खाने पर बुलाया था और उन्हें भी मारने का प्रयास किया था. आशंका जताई जा रही है कि ट्यूशन टीचर की हत्या करने के पहले दीपक कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. पुलिस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिनसे लगता है कि ट्यूशन टीचर की हत्या के पहले उसके साथ बदसलूकी की गयी थी.
जमशेदपुर पुलिस ने जारी किया था इश्तेहार
शुक्रवार को पुलिस ने दीपक की तलाश में इश्तेहार जारी किया था. इश्तेहार में लिखा था दीपक ने 12 अप्रैल को अपने परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या की और अपनी मोटरसाइकिल संख्या JH05 बीआर 4107 फरार है. दीपक के बारे में जानकारी देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखने और उसे उचित इनाम देने के बाद भी पुलिस ने कही थी.