Search

जमशेदपुर प्रखंड के केरवाडुंगरी पंचायत में विधायक संजीव सरदार निजी खर्च पर करवा रहे सड़क मरम्मत

Jamshedpur : आजादी के 75 वर्ष हो गए, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के कई गांव और टोले विकास से कोसों दूर हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण जमशेदपुर प्रखंड (पोटका विस) के अन्तर्गत पड़ने वाला केरूवाडुंगरी पंचायत है. उक्त पंचायत में जाने के लिए सड़क के नाम पर केवल पगडंगी है. इससे होकर ग्रामीण आना-जाना करते हैं. बरसात में ग्रामीणों से जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय और सुन्दरनगर थाना का संपर्क कट जाता है, क्योंकि उक्त अवधि में सड़क पर कीचड़ और पानी जमा हो जाता है. इसलिए ग्रामीण गांव से बाहर नहीं जा पाते हैं. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पोटका के विधायक संजीव सरदार को दी. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
उन्हें बताया गया कि उक्त पंचायत के एकलाडीह और पोंडेहासा जाने वाली पगडंगीनुमा सड़क जर्जर है. ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद तत्काल विधायक ने अपने निजी खर्च पर मिट्टी-मुरूम डालकर सड़क की मरम्मत करानी शुरू की. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू की देखरेख में सड़क की मरम्मत कराई जा रही है. बहादुर किस्कू ने बताया कि विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सड़क का प्राक्कलन तैयार कर उच्छी सड़क बनाई जाएगी. सड़क मरम्मत कराने के दौरान विक्रम टुडू, भागवत मार्डी, श्याम सुन्दर सोरेन, भादव सोरेन, देवीलाल सोरेन, अर्जुन सोरेन, देवीनाथ सोरेन, माना मुर्मू, सोनाराम सोरेन, विधान सोरेन, सुपाई हांसदा, ठाकुरा हांसदा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp