Search

किसान मेला में पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में मिलेगी जानकारीः डीसी पलामू

Medininagarशिवाजी मैदान में 19 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन होगा. मेला-सह-प्रदर्शनी के सफल आयोजन को लेकर डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. डीसी ने कहा कि किसान मेला के माध्यम से किसानों को कृषि के क्षेत्र में विकसित नवाचारों की जानकारी मिले. इस दिशा में सक्रियता से तैयारी करना सुनिश्चित करें. डीसी ने कहा कि मेला में किसान एक-दूसरे किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी एवं अन्य उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वहीं पशुपालक किसान भी उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में जान सकेंगे. सखी मंडल की महिलाएं भी दूसरे महिलाओं द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य के बारे में जागरूक व प्रज होंगी. मेला के माध्यम से किसान उन्नत खेती, कृषि के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोग एवं उपचारित बीज से उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. डीसी ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में विकसित तकनीक अपनाकर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे. बैठक के प्रारंभ में जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने मेला के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने उन्हें मेला के बैहतर आयोजन का निदेश दिया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार को मेला के सफल आयोजन में सक्रियता से सहयोग करने का निदेश दिया. किसान मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिस्थितियों का वितरण भी किया जाएगा. 40 से अधिक स्टॉल लगाये जाएंगे. स्टॉल कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग नाबार्ड, अग्रणी बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, ग्रामीण विकास, शहरी आजीविका मिशन, जेएसएलपीएस, पशुपालन इफ्को आदि विभागों के स्टॉल लगाये जाएंगे. स्टॉल के माध्यम से लोगों को संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. वहीं मुख्य मंच से कृषि तथा पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा और लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, पलामू के जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, गढ़वा के जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, लातेहार के जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/number-of-people-taking-dip-in-mahakumbh-crossed-50-crores-om-birla-took-sangam-bath-crowd-of-devotees-gathered-in-ayodhya/">महाकुंभ

में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp