Search

पाकुड़ में अपराधियों ने गाड़ी पर बम से किया हमला, मुखिया समेत दो की मौत

Pakur: अपराधियों ने गाड़ी पर बम से हमला किया. इस हमले मुखिया समेत दो की मौत हो गई. घटना सोमवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पलवनतल्ला गांव के पास हुई. सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बम से गाड़ी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. मृतकों में मानिकापाड़ा मुखिया कौशर अली और एक बच्चा शामिल है. हमले में जख्मी हुई एक महिला और पुरुष को इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घायल बच्चे का इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसे भी पढ़ें-   JMM">https://lagatar.in/jmms-12th-central-convention-shibu-soren-became-the-partys-president-for-the-10th-time-hemant-working-president/">JMM

का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन: 10वीं बार पार्टी के अध्यक्ष बने शिबू सोरेन, हेमंत कार्यकारी अध्यक्ष        

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. मुखिया के ऊपर किस वजह से बम से हमला किया गया, अब तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पायी है. पुलिस की छानबीन जारी है. इसे भी पढ़ें-     शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित      
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp