Jamshedpur : जमशेदपुर कलाकार मंच और इवनिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के जन्मोत्सव पर बुधवार की संगीत समारोह का आयोजन किया गया. टिनप्लेट इवनिंग क्लब में शाम छह बजे से कोरोना के गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गायकों ने गीत गए. समारोह में सिर्फ कलाकार और क्लब सदस्यों की उपस्थिति में फेसबुक लाइव प्रसारण किया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर इन्दु चौहान, अति विशिष्ट अतिथि कमल किशोर अग्रवाल और कलाकार मंच के मुख्य संरक्षक रांची जीएसटी के उपायुक्त मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कलाकार मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी एवं महासचिव राजा बरुआ ने अतिथियों स्वागत किया. कलाकारों ने बड़ी सूनी-सूनी…, जिंदगी के सफर में…, वह शाम कुछ अजीब थी…, शमां है सुहाना…, आरी आ जा निंदिया… आदि गाने गाए. समारोह में विशिष्ट अतिथि दलजीत सिंह चौहान, पुर्वी घोष, एसजे दे, अशोक बरूआ, संतोष चक्रवर्ती, अमित दे, राजीव बनर्जी और वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान मौजूद थे.
[wpse_comments_template]