Search

राहुल गांधी की नजर में मोदी तानाशाह, कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीता करते थे

 NewDelhi : सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव करवाते थे और जीता करते थे. यह कहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि हाल ही में एक स्विस रिपोर्ट का हवाला देकर राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र कम होने की बात कही थी. इसे लेकर किये गये सवाल को लेकर केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/bjp-mp-from-himachal-pradesh-found-dead-body-hanging-bjp-parliamentary-party-meeting-canceled/38492/">हिमाचल

प्रदेश के भाजपा सांसद का शव फंदे से झूलता मिला,भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द

ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर  वार्ष्णेय के साथ  राहुल  की बातचीत  

बता दें कि अमरीका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव करवाते थे और उन्हें जीतते थे. ऐसा नहीं था कि लोग वोटिंग नहीं करते थे, लेकिन उस वोट की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं होता था. उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ इसलिए नहीं होते है कि लोग जायें और वोटिंग मशीन पर बटन दबा दें. कहा कि चुनाव एक अवधारणा है. चुनाव संस्था हैं,  जो सुनिश्चित करते हैं कि देश में ढांचा ठीक से चल रहा है. कौन सा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है,  देश के शासन-प्रशासन के सभी तंत्र ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, न्यायपालिका निष्पक्ष है कि नहीं और संसद में किन मुद्दों पर बहस हो रही है,  चुनाव का संबंध इन सबसे होता है. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">

 पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज  बैठक

देश को विदेशी  संस्थाओं से मुहर की जरूरत नहीं  

राहुल गांधी ने दो विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में स्वतंत्रता और लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना किये जाने को लेकर कहा कि देश को इन संस्थाओं से मुहर की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां हालात इनकी कल्पना से कहीं अधिक खराब हैं. प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में राहुल ने दावा भी किया कि अगर कोई फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित कर सकता है तो फिर लोकतंत्र नष्ट हो सकता है. इसे भी पढ़ें :  पुरुलिया">https://lagatar.in/bjps-promotional-vehicle-attacked-in-purulia-union-minister-arjun-munda-safe/38374/">पुरुलिया

में भाजपा के प्रचार रथ पर हमले में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

मोदी को हिटलर बता चुकी है कांग्रेस

राहुल गांधी का यह ताजा बयान कुछ विदेशी संस्थाओं की तरफ से लोकतांत्रिक देश के नजरिए से भारत की रेटिंग कम करने के हवाले आया है. हालांकि, वो बहुत पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  को कोसते रहे हैं और इन सब पर देश में लोकतंत्र की जड़ें हिलाने का आरोप लगाते रहे हैं. राहुल और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता प्रधानमंत्री मोदी की तुलना पहले भी हिटलर जैसी शख्सियत से कर चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp