Search

खूंटपानी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंकित ब्रदर्स को हरा नाइट किंग गम्हरिया बना विजेता

Saraikela/Kharsawan : झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 64 टीमों के बीच खूंटपानी में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंकित ब्रदर्स को हरा कर नाइट किंग गम्हरिया विजेता बना. पुरस्कार वितरण समारोह में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता और उपविजेता समेत अन्य टीमों को नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया. विजेता नाइट किंग गम्हरिया को 45 हजार, उप विजेता अंकित ब्रदर्स को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहे सियाडीह फुटबॉल क्लब को 18 हजार, चौथे स्थान पर रहे बानाबिंज की टीम को 10 हजार व पांचवें स्थान पर रहे इलेवेन फुटबॉल क्लब को आठ हजार रुपए पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता के दौरान 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों के बीच भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पीके डाउन क्लब को हरा करबोर चोड़ा की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को नौ हजार व उप विजेता टीम को सात हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया. तीसरे स्थन पर रहे मरमहातु व चौथे स्थान पर रहे बुरु परम बुरु हो क्लब को छह-छह हजार रुपए नगद ईनाम दिया गया.

खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाएं खिलाडी : गागराई

पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोल्हान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वे खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना रहे हैं. खेल व खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. राज्य सरकार इसके लिए कार्य भी कर रही है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष साधो हेम्ब्रम, सचिव रेंसो हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष विजय सिंह सुरीन, दुर्गा चरण पाडेया, डिंबु तियु, बबलू गोडसेरा, ज्योति बोदरा, कैरा जामुदा, सुनील तियु, जशवंत केसरी, रायमुनी कांडेयांग, बिरसा तियु, सुंदराय पाडेया, दुंबी हाईबुरु आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp