Search

Global क्लाइमेट स्ट्राइक में युवाओं ने कहा- धरती न बचईले, तो गेले बेटा

Ranchi : जलवायु परिवर्तन के लिए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर मोरहाबादी स्थित ऑक्जसीन पार्क में शुक्रवार को Global क्लाइमेट">https://lagatar.in/questions-raised-on-surrender-policy-in-the-house-gave-the-benefit-of-the-policy-to-the-naxalites-who-were-removed-from-the-organization/39775/">क्लाइमेट

स्ट्राइक का आयोजन किया गया. यह ‘फ्राइ डे फॉर फ्यूचर झारखंड’ युवा">https://lagatar.in/bokaro-assaulting-and-molesting-a-woman-after-being-found-alone-at-home/39779/">युवा

समूह के संचालन में हुआ. इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने ‘धरती न बचईले, तो गेले बेटा’ हाथों में स्लोगन लेकर और नारा लगा कर पार्क में आने वाले लोगों से प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की. साथ ही युवाओं ने जलवायु परिवर्तन के बारे में अपनी चिंताओं को जोर-शोर से उठाया और परिचर्चा की. इनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण परिवर्तन के बुरे प्रभावों से पृथ्वी की सुरक्षा के लिए प्रयास करना है. साथ ही लोगों के बीच जागरुकता और सजगता फैलानी है. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/cp-in-the-house-and-irfan-in-the-fray-said-chamchai-will-not-live-if-you-get-the-answer-then-the-bjp-kisses/39751/">सदन

में सीपी और इरफान में नोंकझोंक, कहा- चमचई करोगे तो नहीं रहेंगे, जवाब मिला- तो बीजेपी चुम्मा लेती

Global जलवायु परिवर्तन को रोकना है

इस दौरान जलवायु पर्यावरण कार्यकर्ता, तृप्ति रानी कश्यप ने कहा कि हम क्लाइमेट स्ट्राइक कर रहे हैं क्योंकि हम जलवायु परिवर्तन को रोकना चाहते हैं, हम ग्रह को बचाना चाहते हैं. हम अपनी आवाज उठाने के लिए यहां हैं. जलवायु परिवर्तन पहले ही शुरू हो चुका है, लोगों को जागरूक करना हैं कि जलवायु परिवर्तन पर गंभीर कार्रवाई करने की जरूरत है. जलवायु परिवर्तन से हर कोई प्रभावित होगा. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, आप दुनिया में कहां हैं, यह आपको प्रभावित करने वाला है. इसलिए हमें एक साथ काम करने के की जरूरत है क्योंकि अगर हम एक साथ काम नहीं करते हैं और यदि हम प्रकृति के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो हम से कोइ नहीं बचेगा. इस मौके पर फ्राइ डे फोर फ्यूचर झारखंड के जलवायु कार्यकर्ता तृप्ति रानी कश्यप, सचिन कुमार, विशाल गुड़िया, आलोक राज, यंनती कुसारी प्रिया समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/questions-raised-on-surrender-policy-in-the-house-gave-the-benefit-of-the-policy-to-the-naxalites-who-were-removed-from-the-organization/39775/">सदन

में सरेंडर नीति पर उठाए सवाल- संगठन से निकाले गये नक्सलियों को दिया पॉलिसी का लाभ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp