Search

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने कहा- सेवा सबसे बड़ी पूजा, किसानों और चुनावों पर चर्चा

New delhi :  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में किसानों और विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौराना कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है. उन्होंने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से कार्य किया  है यह  सेवा की नयी संस्कृति की शुरुआत की है. बैठक में 100 करोड़ टीकाकरण पर भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित भी किया. एमडीएनसी कंवेशन सेंटर हुई इस बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर, आर्टिकल 370, किसान, पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर प्रस्ताव भी पास किया गया. साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उतराखंड के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/even-the-boundaries-of-the-state-cannot-erase-cultural-heritage-sudesh-mahato/">राज्य

की सरहदें भी सांस्कृतिक विरासतों को मिटा नहीं सकती: सुदेश महतो

पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने की बात कही

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने के साथ साथ संगठन को  और मजबूत बनाने के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किए . इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि नेताओं ने हिस्सा लिया. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp