alt="" width="300" height="185" /> Jamshedpur : चार साहिबजादों और सरवंश दानी गुरु गोबिंद सिंह की शहादत को समर्पित मानगो गुरुद्वारा में रोजाना शाम को सहज पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत रविवार से होगी. शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि इस सहज पाठ की शृंखला निरंतर ढाई माह तक चलती रहेगी. इसे भी पढ़ें : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रताप
के बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती रोजाना शाम के नितनेम के बाद 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित होगा. सिख प्रचारक गुरप्रताप सिंह के अलावा अन्य सिख ज्ञानी सहज पाठ संगत को श्रवण कराएंगे. प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि वे अपील करते हैं कि तमाम संगत सहज पाठ में शामिल होकर चार साहिबजादों व गुरू गोबिंद सिंह की शहादत को याद करें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment