Ranchi: कोविड के सेकेंड वेब की रफ्तार कम होने के साथ-साथ वैक्सीनेशन कि रफ्तार बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग के ओर से जोर दिया जा रहा है. जहां एक ओर वैक्सीन की शोर्टेज है, वहीं दूसरी ओर विभाग के स्तर से डोज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से वैक्सीन की डोज की मांग की थी. जिसके बाद अगले 13 दिनों में राज्य को करीब साढ़े सात लाख से अधिक डोज मिलने वाली है. इस बाबत विभाग ने शिड्यूल भी जारी कर बताया है कि अगले 13 दिनों में कब कितने डोज राज्य को आवंटित किए जाएंगे. कुल साढ़े सात लाख डोज में कोविशील्ड के 6,43,280 डोज और कोवैक्सीन के 1,19,850 डोज शामिल हैं. 17 से 29 जून के बीच राज्य को कोविशिल्ड की डोज 6 खेप में और कोवैक्सीन की डोज तीन खेप में मिलेंगे. इसे भी पढ़ें-
डॉ">https://lagatar.in/dr-randeep-guleria-warns-third-wave-of-corona-may-come-in-country-in-next-six-to-eight-weeks/91870/">डॉ
रणदीप गुलेरिया ने चेताया, देश में अगले छह से आठ सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर जानिए राज्य को कब मिलेंगे कितने डोज
तारीख - कोविशिल्ड कोवैक्सीन 17 जून - 1,92,320 - 0 19 जून - 81,520 - 0 21 जून - 82,560 - 0 24 जून - 1,22,800 - 0 25 जून - 0 - 45,760 26 जून - 82,040 - 0 27 जून - 82,040 - 0 28 जून - 0 - 61,010 29 जून - 0 - 13,080 कुल - 6,43,280 - 1,19,850 [wpse_comments_template]