Ranchi : न्यू गार्डेन सिरम टोली के सौंदर्यीकरण के नाम पर बनने वाले पांच मंजिला भवन निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गयी है. इसको लेकर सिरम टोली के निवासी, गांव के पाहन एवं उनके वंशज आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मिले और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. मंत्री को बताया गया कि परियोजना पास कराने से पहले गांववासी, गांव के पाहन के वंशजों की स्वीकृति नहीं ली गई. ग्राम प्रणाली को अनदेखा कर बिना अधिकार सरना स्थल में यह प्रस्ताव पारित किया गया. बाहरी लोगों द्वारा प्रशासन को गुमराह करते हुए परियोजना को प्रस्तावित किया गया है.
सिरम टोली सरना स्थल केंद्रीय सरना समिति के अधीन नहीं है
मंत्री को बताया गया कि सिरम टोली सरना स्थल किसी भी केंद्रीय सरना समिति के अधीन नहीं है और न ही इसकी कोई शाखा है. बल्कि इसका एक स्वतंत्र स्वरूप है. जहां पर यहां के ग्रामवासी और ग्राम पाहन पुरानी रूढ़िवादी रीति-रिवाज के अनुसार पूजा -अर्चना करते हैं. यह सरना स्थल उन्हीं के अधिकार में शुरू से रहा है. फिर भी सभी ग्रामवासियों को बिना सूचित किए, बिना किसी परामर्श लिए, ग्रामसभा प्रणाली को अनदेखा कर मनमाने ढंग से निर्माण हेतु सौंदर्यीकरण परियोजना पारित की गयी है, जो अवैध है. गैरकानूनी है. यहां के ग्राम वासियों को यह मान्य नहीं है. मंत्री को बताया गया कि इससे पहले भी विगत वर्ष इस पवित्र स्थल पर सौंदर्यीकरण के नाम पर भवन निर्माण कार्य के विरोध में ग्रामवासियों और ग्राम के पाहन वंशजों ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित मंत्रियों को ज्ञापन दिया था. इस मौके पर सुमित कच्छप, डॉ अरविंद हंस, एंजॉय हंस, एतवा मुंडा सहित कई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – जब तक भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं होती, जारी रहेगा आंदोलन : राष्ट्रीय युवा शक्ति
Leave a Reply